राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट : आगामी 24 घंटे में मौसम विभाग की चेतावनी, इन जिलों में होगी भारी बारिश

Edited By Chandra Prakash, Updated: 02 Aug, 2024 03:29 PM

heavy rain alert in rajasthan

प्रदेश में मानसून के सक्रियता के चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है । वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटों के दौरान अजमेर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के कई जिलों में मानसून सक्रिय रहने तथा कहीं-कहीं भारी व कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल...

जयपुर, 2 अगस्त 2024 । प्रदेश में मानसून के सक्रियता के चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है । वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटों के दौरान अजमेर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के कई जिलों में मानसून सक्रिय रहने तथा कहीं-कहीं भारी व कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। 

दरअसल आज झारखंड के ऊपर कम दबाव का एक क्षेत्र (Low pressure area) बन गया है। जिसके चलते अगले 48 घंटों में और तीव्र होने तथा मध्यप्रदेश से होकर राजस्थान की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है। लो प्रेशर के प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 3 अगस्त से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। तंत्र का सर्वाधिक प्रभाव 4-5 अगस्त को राज्य के दक्षिणी-पूर्वी व पश्चिमी भागों में दर्ज होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग में 4 अगस्त को कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश व एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश (200mm से अधिक) होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान जयपुर, अजमेर, जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 4 से 6 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।

PunjabKesari

वहीं बारिश के अलर्ट के चलते जयपुर जिला कलेक्टर ने आज जयपुर शहर के सभी राजकीय और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित की है । हालांकि गुरुवार के दिन भी स्कूलों की छुट्टी रखी गई थी । बीते दिन पूरा जयपुर जलमग्न दिखाई दिया । मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में 6 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है । 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!