खेलो इंडिया नेशनल कलारीपेयट्टू लीग: जयपुर के ओजस्व गजराज ने जीता कांस्य, रचा राजस्थान का इतिहास

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 20 Jan, 2026 06:50 PM

ojaswa gajraj from jaipur won the bronze medal

खेलो इंडिया नेशनल कलारीपेयट्टू लीग में राजस्थान के जयपुर निवासी ओजस्व गजराज ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।

खेलो इंडिया नेशनल कलारीपेयट्टू लीग में राजस्थान के जयपुर निवासी ओजस्व गजराज ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। दक्षिण भारत के परंपरागत मार्शल आर्ट कलारीपेयट्टू में जहां वर्षों से केरल सहित दक्षिणी राज्यों का दबदबा रहा है, वहीं ओजस्व गजराज राजस्थान से पदक जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी बनकर उभरे हैं।

भारत सरकार के खेल एवं युवा मामले मंत्रालय तथा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह प्रतियोगिता केरल के तिरुवनंतपुरम (त्रिवेंद्रम) में 17 से 18 जनवरी 2026 तक हुई। प्रतियोगिता में देश के 24 राज्यों से 400 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

अंडर-18 में शानदार प्रदर्शन
14 वर्षीय ओजस्व गजराज ने अंडर-18 वर्ग की चुवाडुगल प्रतिस्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। इससे पहले भी वे बिहार के गया में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में रजत पदक जीत चुके हैं।

गुरुजनों और परिवार को दिया श्रेय
इस ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय ओजस्व ने अपने गुरु अशोक पारीक (अशोक स्पोर्ट्स अकादमी) के साथ-साथ अपने माता-पिता—डॉ. सुमन मौर्य (प्रोफेसर, राजस्थान विश्वविद्यालय) और डॉ. जगदीश प्रसाद (उपनिदेशक, महिला अधिकारिता विभाग)—को दिया है।

40 से अधिक पदकों का सफर
ओजस्व गजराज इससे पूर्व कराटे और कलारीपेयट्टू की विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 40 से अधिक पदक जीत चुके हैं। वे वॉरेन एकेडमी स्कूल के कक्षा 9 के छात्र हैं और कराटे में ब्लैक बेल्ट धारक भी हैं।

ओजस्व की यह सफलता न सिर्फ राजस्थान बल्कि पूरे देश के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है, जो यह साबित करती है कि समर्पण, अनुशासन और सही मार्गदर्शन से किसी भी पारंपरिक खेल में नई पहचान बनाई जा सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!