Edited By Sourabh Dubey, Updated: 22 Jul, 2025 10:57 AM

रेलवे ने जयपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली डबल डेकर ट्रेन को रद्द करने के फैसले को वापस ले लिया है। यात्रियों की परेशानी और भारी मांग को देखते हुए इस ट्रेन को मंगलवार से नियमित रूप से फिर से चालू कर दिया गया है। हालांकि यह सेवा अब दिल्ली सराय...
जयपुर। रेलवे ने जयपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली डबल डेकर ट्रेन को रद्द करने के फैसले को वापस ले लिया है। यात्रियों की परेशानी और भारी मांग को देखते हुए इस ट्रेन को मंगलवार से नियमित रूप से फिर से चालू कर दिया गया है। हालांकि यह सेवा अब दिल्ली सराय रोहिल्ला की बजाय दिल्ली कैंट स्टेशन तक सीमित रहेगी, और यह अस्थायी बदलाव 29 जुलाई तक लागू रहेगा।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 75% यात्री पहले से ही दिल्ली कैंट तक ही सफर करते हैं, इसलिए यह यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया निर्णय है।
तकनीकी कार्य बना वजह
डबल डेकर सहित कई ट्रेनों के रद्दीकरण का कारण दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर नया इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल लगाने का कार्य है।
इस तकनीकी अपग्रेडेशन के चलते
20 जुलाई से 29 जुलाई तक
इसका असर जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और बाड़मेर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर पड़ा है।
यात्रियों को हुई थी असुविधा
डबल डेकर के रद्द रहने से रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को थोड़ी परेशानी हुई थी। हालांकि वंदे भारत और गरीब रथ जैसी ट्रेनों के विकल्पों ने इस असुविधा को आंशिक रूप से कम किया। यात्रियों का एक बड़ा हिस्सा वैकल्पिक ट्रेनों में शिफ्ट हो गया।
रेलवे का स्पष्टीकरण
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने कहा – "यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी गई है। फिलहाल डबल डेकर ट्रेन नियमित रूप से दिल्ली कैंट तक चलाई जाएगी।"