मारवाड़ मथानिया स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की मांग तेज, भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. कमल किशोर डागा ने सांसद पीपी चौधरी को सौंपा ज्ञापन

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 16 Dec, 2025 12:23 PM

the demand for a train stop at marwar mathania station is intensifying

मारवाड़ मथानिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष मथानिया डॉ. कमल किशोर डागा ने सांसद पीपी चौधरी जी को ज्ञापन सौंपकर हस्तक्षेप की मांग की है।

मथानिया। मारवाड़ मथानिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष मथानिया डॉ. कमल किशोर डागा ने सांसद पीपी चौधरी जी को ज्ञापन सौंपकर हस्तक्षेप की मांग की है।

डॉ. डागा ने बताया कि हाल ही में स्वीकृत गाड़ी संख्या 12449/12250 जैसलमेर–शकूर बस्ती (दिल्ली) एक्सप्रेस जैसलमेर–जोधपुर–जयपुर–दिल्ली मुख्य रेलमार्ग पर संचालित हो रही है तथा मारवाड़ मथानिया रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती है, लेकिन वर्तमान में इस महत्वपूर्ण ट्रेन का मथानिया स्टेशन पर कोई ठहराव निर्धारित नहीं है।

उन्होंने कहा कि मथानिया एवं आसपास के लगभग 50 गांवों के हजारों यात्रियों को इससे भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। विद्यार्थियों, नौकरीपेशा वर्ग, व्यापारियों एवं आमजन के लिए दिल्ली, जयपुर एवं जोधपुर जैसे बड़े शहरों की यात्रा कठिन हो गई है।

डॉ. डागा ने यह भी बताया कि पूर्व में कई प्रमुख ट्रेनों का ठहराव मारवाड़ मथानिया रेलवे स्टेशन पर था, जिसे बाद में बंद कर दिया गया, जिससे क्षेत्रवासियों में निराशा और असंतोष व्याप्त है।

उन्होंने सांसद पी.पी. चौधरी जी से आग्रह किया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए उक्त ट्रेन का मारवाड़ मथानिया रेलवे स्टेशन पर ठहराव शीघ्र स्वीकृत करवाया जाए, जिससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिल सके। डॉ. कमल किशोर डागा ने विश्वास जताया कि माननीय सांसद महोदय सकारात्मक निर्णय लेकर क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करेंगे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!