दिल्ली सराय–साबरमती स्पेशल एक्सप्रेस के 4 ट्रिप चलेंगे, दिसंबर में मिलेगी अतिरिक्त सुविधा

Edited By Raunak Pareek, Updated: 12 Dec, 2025 05:37 PM

delhi sarai sabarmati special train december 2025 4 trips

रेलवे ने अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दिसंबर 2025 में दिल्ली सराय–साबरमती–दिल्ली सराय स्पेशल एक्सप्रेस के 4 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया है। जानें पूरी समय-सारिणी, रूट और कोच संरचना।

रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ और त्योहारी सीजन के दौरान अतिरिक्त यातायात को देखते हुए दिल्ली सराय–साबरमती–दिल्ली सराय एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवा के चार विशेष ट्रिप शुरू करने का फैसला किया है। दिसंबर 2025 के अंतिम सप्ताह में चलने वाली यह विशेष ट्रेन यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा देगी और दिल्ली, जयपुर, अजमेर और गुजरात के बीच यात्रा करने वालों को राहत प्रदान करेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों का उद्देश्य छुट्टियों के दौरान बढ़ते दबाव को कम करना और यात्रियों को समय पर यात्रा का विकल्प उपलब्ध कराना है।

दिल्ली सराय से चलने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 04062 को 21, 24, 27 और 30 दिसंबर को संचालित किया जाएगा। यह ट्रेन सुबह 8:10 बजे दिल्ली सराय से रवाना होगी और दोपहर 1:05 बजे जयपुर पहुंचेगी। दस मिनट के ठहराव के बाद यह 1:15 बजे जयपुर से रवाना होकर रात 12:30 बजे साबरमती पहुंचेगी। वहीं साबरमती से दिल्ली सराय के लिए ट्रेन संख्या 04061 का संचालन 22, 25, 28 और 31 दिसंबर को किया जाएगा। यह ट्रेन सुबह 5:30 बजे साबरमती से चलेगी, शाम 4:30 बजे जयपुर पहुंचेगी और 4:40 बजे पुनः प्रस्थान कर रात 11 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी।

इन खास ट्रिप्स का मार्ग रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़ जंक्शन, फालना, आबूरोड और पालनपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगा। ऐसे स्टेशन जहां यात्रियों की भारी आवाजाही रहती है, वहां इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव यात्रियों को बड़ी सहूलियत देगा।

इस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में कुल 18 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 1 फर्स्ट विद सेकंड एसी, 1 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 5 स्लीपर कोच, 6 सामान्य कोच और 2 गार्ड डिब्बे शामिल होंगे। अतिरिक्त एसी और स्लीपर कोच जोड़ने से लंबी दूरी के यात्रियों को अधिक आराम मिलेगा तथा सामान्य कोचों के माध्यम से आम यात्रियों को भी पर्याप्त सुविधा मिल सकेगी।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि छुट्टियों के मौसम में यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि होती है, जिसके चलते नियमित ट्रेनों में पर्याप्त जगह नहीं बचती। ऐसे में इन स्पेशल ट्रिप्स से यात्रियों को यात्रा की अधिक विकल्प मिलेंगे और भीड़भाड़ कम होगी। रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपनी यात्रा योजनाएं इन तिथियों के अनुसार बनाएं और स्पेशल ट्रेन सुविधा का लाभ उठाएं। रेलवे ने यह भी कहा है कि आवश्यकतानुसार भविष्य में और भी ट्रिप बढ़ाए जा सकते हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!