Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 14 Dec, 2025 03:22 PM

जयपुर । डॉ मेधावी न्यूट्रिफ्ट एवं गौतम हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में मोटापा, मधुमेह (डायबिटीज) एवं डिप्रेशन (अवसाद) मुक्त समाज के निर्माण को लेकर एक व्यापक जन-जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।
जयपुर । डॉ मेधावी न्यूट्रिफ्ट एवं गौतम हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में मोटापा, मधुमेह (डायबिटीज) एवं डिप्रेशन (अवसाद) मुक्त समाज के निर्माण को लेकर एक व्यापक जन-जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान के तहत गौतम हॉस्पिटल के सभागार में एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया, वहीं सिविल लाइंस क्षेत्र में जागरूकता रैली भी निकाली गई।
कार्यक्रम में जयपुर के गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ एमिटी विश्वविद्यालय एवं अपेक्स विश्वविद्यालय के लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सेमिनार की संयोजिका डॉ मेधावी गौतम ने मोटापा एवं डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों को पोषण के माध्यम से नियंत्रित एवं रोकने के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संतुलित आहार और सही जीवनशैली अपनाकर इन बीमारियों से बचाव संभव है।
कार्यक्रम में ज्योतिर्विद एवं आध्यात्मिक गुरु डॉ निर्मला सेवानी ने सहभागियों को गाइडेड मेडिटेशन करवाया। उन्होंने सप्त चक्रों पर ध्यान केंद्रित कर मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने के महत्व को सरल भाषा में समझाया और ध्यान को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा एवं खेल सचिव नीरज के. पवन ने युवाओं को फिट इंडिया अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नियमित खेलकूद, दौड़ और व्यायाम के माध्यम से न केवल मोटापा बल्कि डायबिटीज जैसी वैश्विक समस्या से भी प्रभावी रूप से निपटा जा सकता है। उन्होंने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को जीवन की प्राथमिकता बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर डॉ शिव गौतम ने गौतम हॉस्पिटल द्वारा संचालित सामाजिक सरोकारों से जुड़ी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि नीरज के. पवन ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया, जिसमें युवाओं और नागरिकों ने स्वास्थ्य जागरूकता के संदेश के साथ भाग लिया।