Edited By Liza Chandel, Updated: 06 Feb, 2025 02:04 PM
![4 arrested for firing in broad daylight in jaipur](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_03_292548648thumbnail-ll.jpg)
जयपुर के खोह नागोरियान थाना इलाके में पथराव और फायरिंग मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने फायरिंग में प्रयोग की गई एक पिस्टल को भी सीज किया है। देर रात डीसीपी ने खोह नागोरियान थाने के एसआई भवानी सिंह को थाने से हटा कर...
जयपुर में पथराव और फायरिंग का मामला: चार बदमाश गिरफ्तार
जयपुर के खोह नागोरियान थाना क्षेत्र में हुए पथराव और फायरिंग की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने फायरिंग में प्रयुक्त पिस्टल को भी जब्त कर लिया है। घटना के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए खोह नागोरियान थाने के एसआई भवानी सिंह को पद से हटाकर डीसीपी ईस्ट कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया है।
जमीन विवाद से उपजा विवाद
डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने जानकारी दी कि इस घटना की जड़ एक जमीन विवाद है, जिसमें दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया। दोनों पक्षों ने पहले एक-दूसरे पर पथराव किया और फिर बाहरी बदमाशों ने फायरिंग कर दी। हालांकि, इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
गिरफ्तारी और कार्रवाई
पुलिस ने घटना के कुछ घंटों के भीतर ही दो बदमाशों को पकड़ लिया और रातभर चली कार्रवाई में दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस की विशेष टीम अन्य फरार बदमाशों की तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। एक बदमाश से हथियार भी बरामद किया गया है।
एसआई भवानी सिंह का तबादला
जांच के दौरान कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने के बाद एसआई भवानी सिंह को थाने से हटाकर डीसीपी ईस्ट कार्यालय में भेजा गया है। इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से भी जांच कराई जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से खुलासा
खोह नागोरियान थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग और पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। हैरानी की बात यह रही कि बदमाश पुलिस की मौजूदगी में भी पथराव कर रहे थे, जिससे जमीन पर काबिज पक्ष और अधिक भड़क गया। वीडियो में देखा गया कि एक बदमाश बीच बाजार में पिस्टल लोड कर लगातार हवाई फायर कर रहा था।
पीड़ित परिवार की शिकायत
थानाधिकारी ओम प्रकाश मातवा ने बताया कि खो नागोरियान के गांव में कब्जा करने आए कुछ लोगों के खिलाफ बाबू खां के भतीजे आबिद खां निवासी खो नागोरियान गांव ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि उनका परिवार 1100 वर्ग गज जगह पर रहता है, जिसमें से करीब 300 वर्ग गज पर निर्माण कार्य पहले से किया गया है। हाल ही में जब बाबू खां ने बाकी जगह पर निर्माण कार्य शुरू किया, तो मोहम्मद इलियास का बेटा मोहम्मद इदरीस वहां पहुंचा और जमीन का पंचायती पट्टा अपने पिता के नाम का बताकर पेश किया।
कोर्ट का स्टे और पुलिस जांच
मोहम्मद इदरीस ने कोर्ट से जमीन पर किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर स्टे भी हासिल कर लिया। इसके बाद 14 दिसंबर को थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने जब स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मामले की सत्यता की जांच की, तो पता चला कि मोहम्मद इलियास का बताई गई जमीन से कोई संबंध नहीं था।
अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी
पुलिस की टीमें अभी भी इस वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी हुई हैं। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
यह घटना कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है, लेकिन प्रशासन की तत्परता से स्थिति को जल्द नियंत्रित कर लिया गया। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की तैयारी कर रही है।