75वें वर्ष में प्रवेश पर पंडित विश्व मोहन भट्ट को समर्पित "हर स्वर विश्व मोहन" समारोह, जयपुर में दो दिवसीय आयोजन

Edited By Raunak Pareek, Updated: 27 Jul, 2025 05:42 PM

pandit vishwamohan bhatt 75th birthday har swar vishwamohan jaipur 2025

ग्रैमी पुरस्कार विजेता और पद्मभूषण तंत्री सम्राट पंडित विश्व मोहन भट्ट के 75वें जन्मवर्ष के अवसर पर जयपुर में "हर स्वर विश्व मोहन" नामक दो दिवसीय सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

ग्रैमी पुरस्कार विजेता और पद्मभूषण से सम्मानित तंत्री सम्राट पंडित विश्व मोहन भट्ट 27 जुलाई को अपने जीवन के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। इस अवसर पर 'हर स्वर विश्व मोहन' नामक दो दिवसीय भव्य समारोह का आयोजन जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में 27 एवं 28 जुलाई को किया जा रहा है। प्राचीन कला केंद्र, प्लेटफॉर्म और संगीत कला निकेतन के संयुक्त सौजन्य से आयोजित यह कार्यक्रम संगीत, साहित्य और सनातन संस्कृति की त्रिवेणी के रूप में आयोजित होगा।

प्रतिदिन शाम 6.45 बजे से होने वाले इस समारोह में देश के ख्यातनाम कलाकार विविध प्रस्तुतियों के माध्यम से पंडित भट्ट को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। प्रथम दिवस में डॉ. शिवा व्यास का सितार वादन और विदुषी हेतल मेहता जोशी का तबला वादन विशेष आकर्षण होंगे। इसके अतिरिक्त, पंडित गौतम काले, हिमांशु महंत, कौशिक कौंवर और मानवेंद्र डांगी की प्रस्तुतियाँ भी दर्शकों को रससिक्त करेंगी। समारोह की शोभा तंत्री वादन की अगली पीढ़ी के प्रतिनिधि, पंडित सलिल भट्ट की प्रस्तुति से और भी निखरेगी। इस आयोजन के दौरान पंडित मनमोहन भट्ट राष्ट्रीय स्मृति पुरस्कार के लिए चयनित विभूतियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!