Edited By Sourabh Dubey, Updated: 22 Jul, 2025 12:20 PM

राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्थित माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल (MGPS) में सोमवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब स्कूल की आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल मिला। मेल में दावा किया गया कि स्कूल को बम से उड़ाने की साजिश रची गई है।
जयपुर। राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्थित माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल (MGPS) में सोमवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब स्कूल की आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल मिला। मेल में दावा किया गया कि स्कूल को बम से उड़ाने की साजिश रची गई है।
मेल में धमकी:
“बम हमारे शरीर पर लगे हैं, हम शहीद होंगे और जन्नत नसीब होगी”, मेल में इस तरह की बात लिखी गई थी। साथ ही कहा गया कि स्कूल परिसर में दो और बम प्लांट किए गए हैं, जो "प्लान बी" का हिस्सा हैं।
जांच और रेस्क्यू ऑपरेशन:
सोमवार सुबह 9:15 बजे मेल सामने आने के बाद विद्याधर नगर पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड तुरंत मौके पर पहुंचे। लगभग 3500 छात्रों और टीचिंग स्टाफ को बाहर निकाला गया, और स्कूल भवन को खाली कर तलाशी शुरू की गई।
तलाशी अभियान:
स्कूल की हर कक्षा, पुस्तकालय, स्टोर रूम, पार्किंग और खेल मैदान की गहन जांच की गई। समाचार लिखे जाने तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
साइबर जांच शुरू:
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मेल किसी फर्जी आईडी से भेजा गया है। साइबर सेल, SOG, और स्थानीय पुलिस मिलकर मेल की लोकेशन और IP ट्रेस कर रही हैं।
पुलिस अधिकारी का बयान:
थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने कहा, "हालांकि यह किसी शरारती तत्व की हरकत हो सकती है, लेकिन बच्चों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता। सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं।"
बच्चों को दी गई छुट्टी:
स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को छुट्टी घोषित कर परिजनों के माध्यम से घर भेजा। जब तक जांच पूरी नहीं होती, स्कूल बंद रहेगा।
पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां:
जयपुर के अन्य बड़े स्कूलों को पहले भी इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं, जो बाद में फर्जी साबित हुईं। बावजूद इसके, हर बार प्रशासन को फुल अलर्ट मोड पर आना पड़ता है। फिलहाल स्थिति सामान्य, लेकिन जांच जारी है।