जोधपुर में धूमधाम से होगा राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह, पुष्पवर्षा और ड्रोन शो बनेगा आकर्षण

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 13 Aug, 2025 01:55 PM

state level independence day celebration will be held with great pomp in jodhpur

जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा इसके लिए आज फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। जोधपुर संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह ने ध्वजारोहणकर परेड का निरीक्षण किया।

जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा इसके लिए आज फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। जोधपुर संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह ने ध्वजारोहणकर परेड का निरीक्षण किया। शहर में होने वाले राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम होंगे। वायुसेना के विमान बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में पुष्पवर्षा करेंगे। सेना के हथियारों की प्रदर्शनी होगी। मेहरानगढ़ में शाम को ड्रोन शो में 550 ड्रोन ऑपरेशन सिंदूर का जीवंत प्रदर्शन करेंगे। अशोक उद्यान में 14 अगस्त को होने वाली सांस्कृतिक संध्या में डेजर्ट की संस्कृति देखने को मिलेगी। 14 अगस्त को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  जोधपुर पहुंचेंगे। शाम को मेहरानगढ़ में 'एट होम' कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में जोधपुर व राज्यभर के 300 से अधिक लोग शामिल होंगे। मुख्यमंत्री यहां लोगों को सम्मानित भी करेंगे। इसके बाद ड्रोन शो देखेंगे एवं अशोक उद्यान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। बीएसएफ का केमल टैटू शो आकर्षण का केंद्र बनेगा।

राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह इस वर्ष सूर्यनगरी मे आयोजित हो रहा हैं। समारोह के तैयारियों की जानकारी देते हुए कलक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया, 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे और परेड का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री 14 अगस्त को जोधपुर पहुंचेंगे, एट होम कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। सीएम 15 सबसे पहले सर्किट हाउस में राष्ट्रीय याज अगस्त को इसके बाद शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में राज्य स्तरीय झंडारोहण करेंगे। 14 अगस्त की शाम अशोक उद्यान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य अतिथि भाग लेंगे। इस वर्ष का विशेष आकर्षण रहेगा ऑपरेशन सिंदूर के तहत किया जाने वाला ड्रोन प्रदर्शन, जो पूरे भारत में पहली बार इस स्तर पर देखने को मिलेगा। 

उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम और ध्वजारोहण कार्यक्रम में इस बार कई नवाचार देखने को मिलेंगे जो राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में देखने को मिलते हैं।

वायु सैनिक करेंगे पुष्प वर्षा
बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में लगभग 20 हजार के करीब जनता इस आयोजन में शिरकत करेंगी वहीं हजारों की संख्या में जाब्ते की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। आयोजन के दौरान वायु सैनिकों की ओर से पुष्प वर्षा की जाएगी जबकि सेना की ओर से हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और बीएसएफ का केमल टैटू शो आकर्षण का केंद्र रहेगा। वहीं 700 स्कूली बच्चे व्यायाम प्रदर्शन प्रस्तुत करेंगे।

स्टेडियम में एयरफोर्स करेगी पुष्पों की वर्षा कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पहले दिन ड्रोन शो होगा, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की झलक दिखेगी। 15 अगस्त को बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में वायुसेना के विमान पुष्पवर्षा करेंगे और सेना के आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मंगलवार को कलेक्टर ने स्टेडियम में तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री 15 अगस्त को सुबह सर्किट हाउस में झंडारोहण करने के बाद शहीद स्मारक जाएंगे। इसके पश्चात बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में राज्यस्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम दो घंटे तक चलेगा। 14 अगस्त शाम अशोक उद्यान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मरुस्थल और जोधपुर की विरासत देखने को मिलेगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!