Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 11 Aug, 2025 11:30 AM

जयपुर | राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का अहमदाबाद के शाहिबाग स्थित तेरापंथ सभा भवन में भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया।
जयपुर | राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का अहमदाबाद के शाहिबाग स्थित तेरापंथ सभा भवन में भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान युवा मंच एवं राजस्थान सांस्कृतिक मंच द्वारा किया गया। समारोह में राजस्थान प्रांत के प्रवासी सर्व समाज के गणमान्य प्रतिनिधि, अग्रणी नेता, विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखजन उपस्थित रहे और दोनों विधानसभा अध्यक्षों का पुष्पमालाओं व स्मृति चिन्ह के साथ स्वागत-सत्कार किया।
नगर निगम अहमदाबाद की महापौर प्रतिभाबेन जैन ने स्वागत भाषण में नगरवासियों को स्वच्छता अभियान में अहमदाबाद की उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने आगामी श्री गणेश महोत्सव के अंतर्गत मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमाओं के उपयोग को प्रोत्साहित करने की जानकारी दी और गणेश प्रतिमा भेंट कर अध्यक्ष महोदय का अभिनंदन किया।
अपने संबोधन में वासुदेव देवनानी ने कहा कि श्रावण मास के दौरान गुजरात प्रवास में प्रथम ज्योतिर्लिंग नागेश्वर महादेव के दर्शन एवं पूजा-अर्चना, द्वारकाधीश के दर्शन और गिर यात्रा का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि राजस्थान आपकी जन्मभूमि है और गुजरात आपकी कर्मभूमि है दोनों राज्यों के नागरिक भाईचारे, सौहार्द और विकास के साझे मूल्यों के प्रतीक हैं। हम सब मिलकर ‘दूध में शक्कर’ की तरह एक-दूसरे में रच-बसकर आगे बढ़ रहे हैं।
देवनानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि यह लक्ष्य तभी संभव होगा जब राजस्थान और गुजरात जैसे प्रगतिशील राज्य आपसी सहयोग, नवाचार और जनभागीदारी से विकास की गाड़ी को तेज़ गति देंगे। उन्होंने राजस्थान और गुजरात के प्रगाढ़ ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह जुड़ाव दोनों राज्यों की प्रगति का मूल आधार है।
गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी ने इस अवसर पर देवनानी का स्वागत करते हुए कहा कि गुजरात प्रवास के दौरान उन्होंने यहां बसे राजस्थानी समाज से मिलने का समय निकाला, यह उनके आत्मीयता और समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने सभी से दोनों राज्यों के विकास में मिलकर योगदान देने का आग्रह किया। समारोह में बापूनगर विधानसभा के विधायक दिनेश सिंहजी कुशवाह, राजस्थान हॉस्पिटल के चेयरमैन पीआर कंकरिया, सामाजिक अग्रणी किशन दासजी अग्रवाल एवं श्रवणजी राव सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।