Edited By Shruti Jha, Updated: 27 Jul, 2025 07:15 PM

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार और रविवार को अपने निवास पर जनसुनवाई की, जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे। देवनानी ने सभी समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। राजस्थान माध्यमिक...
विधानसभा अध्यक्ष ने की निवास पर जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश
अजमेर, 27 जुलाई। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार और रविवार को अपने निवास पर जनसुनवाई की, जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे। देवनानी ने सभी समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संघ सहित विभिन्न संगठनों ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया।
जनसुनवाई के दौरान पानी, बिजली, सड़क, एडीए, पुलिस और नगर निगम से जुड़ी समस्याएं सामने आईं। लोगों ने बिजली कटौती, खराब मेंटेनेंस और अचानक बिजली जाने की शिकायतें कीं। देवनानी ने अजमेर विद्युत वितरण निगम और टाटा पावर को इन शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए अजमेर नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण और सार्वजनिक निर्माण विभाग को मरम्मत और नवीनीकरण कार्य शीघ्र शुरू करने को कहा।
देवनानी ने निर्देश दिए कि जहां समस्या अधिक है वहां तुरंत पेचवर्क किया जाए और बारिश रुकते ही अन्य सड़कों पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए। पेयजल संबंधी शिकायतों पर जलदाय विभाग को भी आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संघ ने महामंत्री करण यादव के नेतृत्व में देवनानी का अभिनंदन किया। इसी तरह एआरजी सिटी के निवासियों ने ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एआरजी सिटी टाउनशिप रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के मार्गदर्शक मोहन लाल खंडेलवाल, संरक्षक अश्विनी खिड़िया, अध्यक्ष राजेश तवानी, सचिव विनय गर्ग, वॉलंटियर्स चिरंजी लाल शर्मा, प्रोफेसर सुभाष शर्मा, संजय गर्ग, शेखर अग्रवाल, दिनेश गर्ग, सुधीर अरोड़ा, कमलेश खंडेलवाल, मनोज जैन, विष्णु शर्मा और अन्य उपस्थित रहे।