Edited By Kailash Singh, Updated: 03 Aug, 2025 07:11 PM

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित जीवन जीने वाले, तपस्वी वृत्ति के धनी और समाज सेवा में जीवन अर्पित करने वाले स्व. माणक चंद के देहावसान पर शनिवार को यहां अंबाबाड़ी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर...
देवनानी ने स्व. माणक चंद को श्रद्धांजलि अर्पित की
जयपुर, 03अगस्त। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित जीवन जीने वाले, तपस्वी वृत्ति के धनी और समाज सेवा में जीवन अर्पित करने वाले स्व. माणक चंद के देहावसान पर शनिवार को यहां अंबाबाड़ी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर देवनानी ने कहा कि स्व. श्री माणक चंद का जीवन अनुशासन, सेवा और सादगी की अनुपम मिसाल रहा। उनका त्यागमय जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने जो मूल्य हमें दिए वे आने वाली पीढ़ियों को भी मार्गदर्शन करते रहेंगे। श्रद्धांजलि सभा में समाज के अनेक वरिष्ठ नागरिक, सेवा कार्य से जुड़े गणमान्य जन उपस्थित रहे। सभी ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनको नमन किया। देवनानी ने कहा उनका तप, संयम और सेवा का भाव दुर्लभ है। उन्होंने जो जीवन जिया, वह पूरे समाज के लिए आदर्श है। हम सभी उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लें, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विधानसभा अध्यक्ष ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा शोक-संतप्त परिजनों एवं निकटवर्ती जनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की कामना की।