Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 02 Nov, 2025 03:28 PM

जयपुर । जयपुर में करधनी थाना क्षेत्र के शेखावटी नगर विस्तार कालवाड़ रोड पर पुलिस मुख्यालय में कार्यरत एक महिला कांस्टेबल के घर के अंदर से दिनदहाड़े गैस सिलेंडर चोरी होने का मामला सामने आया है।
जयपुर । जयपुर में करधनी थाना क्षेत्र के शेखावटी नगर विस्तार कालवाड़ रोड पर पुलिस मुख्यालय में कार्यरत एक महिला कांस्टेबल के घर के अंदर से दिनदहाड़े गैस सिलेंडर चोरी होने का मामला सामने आया है। यह घटना तब हुई जब महिला कांस्टेबल अपनी छुट्टी के दिन घर के अंदर व्यस्त थीं।
बाइक सवार दो युवकों ने मिनटों में दिया वारदात को अंजाम
यह वारदात गोविंदपुरा स्थित शेखावटी नगर विस्तार में प्लॉट नंबर 23 पर शाम लगभग 5:30 बजे हुई। महिला कांस्टेबल संतरा बुरडक ने अपनी शिकायत में बताया कि वह और उनकी बेटी दोनों घर के अंदर थीं। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आए और घर के पोर्च में रखा गैस सिलेंडर उठाकर कुछ ही मिनटों में तेजी से फरार हो गए।
पुलिस ने शुरू की चोरों की तलाश
करधनी थाना पुलिस को दिए गए विवरण के अनुसार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों युवक सांवले रंग के थे। दोनों में से एक ने लाल रंग की टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर सफेद धारियां थीं, जबकि दूसरे ने ब्लैक टी-शर्ट पहन रखी थी। करधनी पुलिस थाना ने महिला कांस्टेबल की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और इन अज्ञात बाइक सवार चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
महिला कांस्टेबल के घर और आसपास तथा इस क्षेत्र के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस खंगाल रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जा सके।