Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 27 Jul, 2025 08:19 PM

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा महारानी फार्म पुलिया के ऊंचाईकरण का कार्य माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और माननीय नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के निर्देशों पर तीव्र गति से किया जा रहा है। जेडीसी आनंदी ने बताया कि यह कार्य वर्षा ऋतु में आमजन को...
जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा महारानी फार्म पुलिया के ऊंचाईकरण का कार्य माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और माननीय नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के निर्देशों पर तीव्र गति से किया जा रहा है। जेडीसी आनंदी ने बताया कि यह कार्य वर्षा ऋतु में आमजन को आवागमन में होने वाली कठिनाइयों को दूर करने के उद्देश्य से जेडीए द्वारा उक्त पुलिया का ऊंचाईकरण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि गत वर्षों में मानसून के दौरान पुलिया के ऊपर से जल प्रवाह हो रहा था। आमजन को हो रही है असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जेडीए द्वारा इस महत्वपूर्ण परियोजना में गुणवत्ता के उच्चतम मानकों का पालन करते हुए पुलिया निर्माण कार्य किया जा रहा है। जहां निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण मटेरियल और जंग रहित नए सरिये (TMT बार) उपयोग में लिए जा रहे हैं। निर्माण कार्य में उपयोग में लिए जा रहे विभिन्न सरिया कंपनियां सेल (Sail), विजाग स्टील (Vizag Steel), और जिंदल पैंथर (Jindal Panther) हैं, जो सभी निर्धारित मानकों के अनुरूप ही हैं। जेडीए की टेक्निकल टीम मौके पर किए द्वारा भी गत दिनों मौके पर किए गए क्रॉस-सेक्शन जांच में भी यह पाया गया है कि कोई भी सरिया मानकों के विरुद्ध उपयोग में नहीं लिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के आदेश क्रमांक डी-2513 दिनांक 03.01.2025 के संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि PWD द्वारा Jindal TMT 550-SD सरिया के उपयोग के संबंध में NABL लैब से जांच उपरांत ही उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश है। महारानी फार्म पुलिया के निर्माण में जिंदल पैंथर (Jindal Panther), TMT, 550-D सरिया का उपयोग किया गया है, जो कि सार्वजनिक निर्माण विभाग प्रमाणित है। सामान्यतः वर्षा ऋतु में बारिश होने से सरियों में ऑक्सीडेशन हो जाता है, जिसके कारण सरिया कुछ लाल रंग का दिखाई दे सकता है। यह जंग लगने का प्रतीक न होकर एक सामान्य प्रक्रिया है। इसके अतिरिक्त, जेडीए की गुणवत्ता शाखा द्वारा भी कार्य में उपयोग में लिए जा रहे सरियों की गहन जांच की गई है, जिसमें सभी सरिये मानकों पर खरे पाए गए हैं। जेडीए द्वारा उक्त कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा, जिससे भविष्य में वर्षा ऋतु के दौरान आमजन को हो रही समस्या भविष्य में उत्पन्न न हो और जयपुर के नागरिकों को सुगम आवागमन मिल सकेगा।