Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 17 Jul, 2025 08:35 PM

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा गंगा विहार आवासीय योजना के सफल आवंटियों के दस्तावेजों का परीक्षण कर 17 जुलाई, 2025 को जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 100 आवंटन सहमांग पत्र जारी किए गए। यह शिविर 18 जुलाई, 2025 को भी जारी...
जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा गंगा विहार आवासीय योजना के सफल आवंटियों के दस्तावेजों का परीक्षण कर 17 जुलाई, 2025 को जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 100 आवंटन सहमांग पत्र जारी किए गए। यह शिविर 18 जुलाई, 2025 को भी जारी रहेगा। जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी ने बताया कि गंगा विहार आवासीय योजना की लॉटरी दिनांक 02.07.2025 को निकाली गई थी। सफल आवंटियों को आवंटन सहमांग पत्र जारी करने हेतु दो दिवसीय शिविर प्रातः 10 बजे से नागरिक सेवा केन्द्र के हॉल में आयोजित किया जा रहा है। इस हेतु 17 जुलाई, 2025 को जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सफल आवंटियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत करने पर 100 आवंटन सहमांग पत्र जारी किए गए। उक्त शिविर 18 जुलाई, 2025 को भी निरंतर जारी रहेगा। सफल आवंटी जेडीए की वेबसाईट पर दस्तावेज ऑनलाइन (स्वयं/ई—मित्र के माध्यम से) अपलोड करने के उपरांत ही जविप्रा परिसर में आयोजित शिविर में मूल दस्तावेज परीक्षण हेतु प्रस्तुत करें। इसके पश्चात जेडीए द्वारा आयोजित शिविर में आवंटन सहमांग पत्र जारी किए जाएंगे। उक्त योजना के समस्त सफल आवंटी आवेदन फॉर्म में अंकित विवरण अनुसार कैम्प तिथि को समस्त मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित हो रहे हैं।