Edited By Shruti Jha, Updated: 20 Jul, 2025 05:59 PM

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने उदयपुर जिला प्रशासन की ओर से शिक्षकों की ड्यूटी भेड़ निष्क्रमण कार्य में लगाए जाने को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के निर्देश दिए है।
भेड़ निष्क्रमण कार्य में नहीं लगाए शिक्षकों की ड्यूटी,शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिए निर्देश
जयपुर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने उदयपुर जिला प्रशासन की ओर से शिक्षकों की ड्यूटी भेड़ निष्क्रमण कार्य में लगाए जाने को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के निर्देश दिए है। श्री दिलावर ने जिला कलेक्टर उदयपुर को निर्देश दिए हैं कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी ग़ैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाए तथा भेड़ निष्क्रमण में लगाई गई शिक्षकों की ड्यूटी को तत्काल प्रभाव से निरस्त करें।
उल्लेखनीय है कि उदयपुर जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी कर भेड़ों पर नजर रखने के लिए सरकारी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई थी जिसका शिक्षकों ने विरोध कर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से आदेश निरस्त करवाने की मांग की थी। जिसपर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जिला कलेक्टर उदयपुर को उक्त आदेश निरस्त करने के निर्देश दिए है।