Edited By Kailash Singh, Updated: 18 Jul, 2025 06:12 PM

जयपुर विद्युत वितरण निगम की सतर्कता शाखा ने शुक्रवार को चौमू, शाहपुरा, भांकरोटा एवं आदर्श नगर क्षेत्र में सतर्कता जांच के दौरान पी.जी. हॉस्टल, लाइब्रेरी, पोल्ट्री फार्म, आरओ मिनरल प्लांट व आवासीय परिसर सहित कुल 8 जगहों पर विद्युत चोरी पकड़ी। इन...
विद्युत चोरी से संचालित हो रहे थे पी.जी. हॉस्टल,लाइब्रेरी, पोल्ट्री फार्म एवं आरओ प्लांट,लाखों का लगा जुर्माना
जयपुर, 18 जुलाई। जयपुर विद्युत वितरण निगम की सतर्कता शाखा ने शुक्रवार को चौमू, शाहपुरा, भांकरोटा एवं आदर्श नगर क्षेत्र में सतर्कता जांच के दौरान पी.जी. हॉस्टल, लाइब्रेरी, पोल्ट्री फार्म, आरओ मिनरल प्लांट व आवासीय परिसर सहित कुल 8 जगहों पर विद्युत चोरी पकड़ी। इन प्रकरणों में 20 लाख 66 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अधीक्षण अभियंता (सतर्कता) बी.एल.शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि ग्राम जाटावाली महादेव नगर-प्रथम स्थित एक पी.जी. हॉस्टल में विद्युत चोरी पाये जाने पर करीब 95 हजार का जुर्माना लगाया गया। वहीं शाहपुरा के जोधपुरा स्थित एक लाइब्रेरी की जांच में विद्युत चोरी पाये जाने पर करीब 2 लाख 20 हजार का जुर्माना लगाया गया। हनुतपुरा में एक फेज को डायरेक्ट करके विद्युत चोरी से पोल्ट्री फार्म का संचालन पाये जाने पर करीब 7 लाख 53 हजार का जुर्माना लगाया गया है। जगतपुरा व अमलोदा में दो घरेलू उपभोक्ता परिसर में अवैध तार जोडकर विद्युत चोरी करते पाये गये, जिस पर करीब 1 लाख 21 हजार व करीब 1 लाख 60 हजार का जुर्माना लगाया गया है। इसी प्रकार भांकरोटा एवं आदर्श नगर में 3 उपभोक्ताओं के परिसर में विद्युत चोरी पकड़ी गई, जिनमें से एक अघरेलू कनेक्शन आर.ओ. मिनरल प्लांट में विद्युत मीटर को टेम्पर करके विद्युत चोरी पाई गयी जिस पर 3 लाख 60 हजार का जुर्माना लगाया गया। यहां तीनों मामलों में कुल 7.15 लाख का जुर्माना लगाया गया है। सभी प्रकरणों में वीसीआर भरी गई है। विद्युत कनेक्शन काटकर राजस्व वसूली की कार्यवाही जारी है, यदि उपभोक्ता द्वारा जुर्माना राशि निर्धारित समयावधि में जमा नहीं करवायी जाती है तो उनके विरूद्ध विद्युत् चोरी निरोधक पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जावेगा।