Edited By Sourabh Dubey, Updated: 24 Jul, 2025 07:37 PM

राजस्थान के उद्योग एवं वाणिज्य क्षेत्र, विशेष रूप से स्टोन इंडस्ट्री से जुड़े प्रतिनिधिमंडल ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस बैठक का आयोजन राजस्थान सरकार के उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के...
नई दिल्ली। राजस्थान के उद्योग एवं वाणिज्य क्षेत्र, विशेष रूप से स्टोन इंडस्ट्री से जुड़े प्रतिनिधिमंडल ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस बैठक का आयोजन राजस्थान सरकार के उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के मार्गदर्शन में हुआ।
बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान की स्टोन इंडस्ट्री के वैल्यू एडिशन, टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन, निर्यात संवर्धन, और एमएसएमई सेक्टर को मजबूती देने जैसे अहम मुद्दे उठाए। वित्त मंत्री ने इन बिंदुओं को गंभीरता से सुना और नीतिगत सहयोग का आश्वासन दिया।
राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयासों से हुई यह महत्वपूर्ण पहल
प्रतिनिधिमंडल ने इस भेंट को संभव बनाने के लिए कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रति आभार जताते हुए कहा कि, “राजस्थान के औद्योगिक विकास से जुड़े मुद्दों को केंद्र तक पहुंचाने और हमारे विचारों को प्राथमिकता दिलाने में राठौड़ जी की सक्रिय भूमिका प्रेरणादायक है।”
विकसित भारत की दिशा में राजस्थान की मजबूत भागीदारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है, और इस दिशा में राजस्थान की औद्योगिक भूमिका को और मजबूत करने के लिए यह बैठक एक सार्थक पहल के रूप में देखी जा रही है।