Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 09 Jul, 2025 03:20 PM

राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान एसडीएम को थप्पड़ जड़ने वाले नरेश मीणा बीते 8 महीने से जेल में बंद हैं, लेकिन अब उनके समर्थक मैदान में उतरने को तैयार हैं।
राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान एसडीएम को थप्पड़ जड़ने वाले नरेश मीणा बीते 8 महीने से जेल में बंद हैं, लेकिन अब उनके समर्थक मैदान में उतरने को तैयार हैं।
11 जुलाई को रणनीति, 20 जुलाई को जयपुर में जंग!
जयपुर में नरेश मीणा के करीबी मनोज मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि 11 जुलाई को बड़ी बैठक होगी, जिसमें 20 जुलाई को विधानसभा घेराव आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। चेतावनी भी दी गई है अगर नरेश की रिहाई नहीं हुई, तो सरकार को जवाब देना होगा!
"CM ने किया था वादा, अब तक निभाया नहीं"
मनोज मीणा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नरेश मीणा के पिता से खुद वादा किया था कि एक महीने में रिहाई हो जाएगी, लेकिन चार महीने गुजर गए, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
राजनीतिक समर्थन भी तेज़- बेनीवाल, गुंजल और किरोड़ी साथ!
इस आंदोलन को अब सियासी ताकत भी मिलने लगी है। मनोज मीणा ने बताया कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल पहले ही समर्थन दे चुके हैं। वहीं, सरकार में मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के बारे में दावा किया गया कि वह भी पर्दे के पीछे से पूरा साथ देंगे।