अब कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा से मिले आरटीई में दाखिला नहीं मिलने से पीड़ित अभिभावक, बच्चों की पढ़ाई शुरू करने की लगाई गुहार

Edited By Chandra Prakash, Updated: 21 Aug, 2025 07:17 PM

appealed to start the studies of children

गुरुवार को संयुक्त अभिभावक संघ के तत्वाधान में सभी अभिभावक कृषि पंत भवन में दोपहर 2 बजे एकत्रित हुए और कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात कर आरटीई में चयनित विद्यार्थियों के दाखिले दिलवाने और पढ़ाई शुरू करवाने की गुहार लगाई। इस दौरान प्रदेश...

जयपुर, 21 अगस्त 2025। गुरुवार को संयुक्त अभिभावक संघ के तत्वाधान में सभी अभिभावक कृषि पंत भवन में दोपहर 2 बजे एकत्रित हुए और कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात कर आरटीई में चयनित विद्यार्थियों के दाखिले दिलवाने और पढ़ाई शुरू करवाने की गुहार लगाई। इस दौरान प्रदेश महामंत्री संजय गोयल, प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू, धर्मेंद्र मीणा, एडवोकेट विकास चंदोलिया, मनोज जैन, संतोष अटल, हितेश खत्री, शिवेंद्र कुमावत, इमरान कुरैशी, राजेश वर्मा सहित अन्य अभिभावकों ने कृषि मंत्री से गुहार लगाई।

प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि राज्य सरकार और शिक्षा विभाग अभिभावकों को निजी स्कूलों और बच्चों से मिल रही मानसिक प्रताड़ना को समझने को तैयार नहीं चार महीनों से बच्चे घरों में बैठे अपनी  पढ़ाई का इंतजार कर रहे, एक सितंबर से स्कूलों में त्रैमासिक परीक्षाओं का दौर तक शुरू होने वाला है, उसके बावजूद बच्चों को दाखिला नहीं दिया जा रहा है, डॉ किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात के दौरान अभिभावकों से कहा कि हम हमारा अधिकार मांग रहे भीख थोड़े ही मांग रहे है राज्य सरकार ने आवेदन मांगे तभी तो अभिभावकों ने आवेदन दिए, उसके बाद स्वयं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा संकुल पर 9 अप्रैल को उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में लॉटरी निकाल बच्चों का दाखिला सुनिश्चित किया था, जब दाखिला सुनिश्चित जो चुका है तो अब दाखिला देने में देरी क्यों की जा रही है पुर्नभरण राशि को लेकर अगर लड़ाई है तो वह स्कूल और सरकार की है अभिभावकों के बेवजह सजा क्यों दी जा रही है, बच्चों की पढ़ाई क्यों रोकी जा रही है। 

जिस पर डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने मौके पर ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से बात करनी चाही किंतु शिक्षा मंत्री जालोर दौरे पर थे और मीटिंग में व्यस्त होने के कारण वार्ता नहीं हो पाई, तब डॉ मीणा ने पूरा आश्वस्त किया कि शिक्षा मंत्री से वार्ता कर अभिभावकों की समस्या का निस्तारण जल्द से जल्द करेंगे, बच्चों की पढ़ाई का बिल्कुल भी नुकसान नहीं होने देंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!