Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 18 Aug, 2025 02:55 PM

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मंगलवार 19 अगस्त को दो दिवसीय उत्तर प्रदेश यात्रा पर जाएंगे। वासुदेव देवनानी इस यात्रा के दौरान बुधवार 20 अगस्त को प्रातः 6 बजे अयोध्या के राम मंदिर में पूजा अर्चना कर आरती करेंगे।
जयपुर । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मंगलवार 19 अगस्त को दो दिवसीय उत्तर प्रदेश यात्रा पर जाएंगे। वासुदेव देवनानी इस यात्रा के दौरान बुधवार 20 अगस्त को प्रातः 6 बजे अयोध्या के राम मंदिर में पूजा अर्चना कर आरती करेंगे।
वासुदेव देवनानी मंगलवार 19 अगस्त को दोपहर में वायुयान से जयपुर से रवाना होकर लखनऊ पहुंचेंगे। देवनानी लखनऊ से सड़क मार्ग द्वारा अयोध्या जाएंगे, जहां वे सायं 8:30 बजे अयोध्या में 73वें प्रभु झूलेलाल महोत्सव के तहत एक शाम प्रभु झूलेलाल के नाम आयोजित कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
वासुदेव देवनानी बुधवार 20 अगस्त को दोपहर में उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदन का अवलोकन करेंगे और वहां के अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात करेंगे। वासुदेव देवनानी का 20 अगस्त को सायं जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।