Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 26 Aug, 2025 08:31 PM

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरुवार, 28 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे विधानसभा में अपने वैश्म में सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
जयपुर । सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के चतुर्थ सत्र की बैठकें सोमवार, दिनांक 01 सितम्बर से आरंभ होगी। इससे पहले राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरुवार, 28 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे विधानसभा में अपने वैश्म में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, प्रतिपक्ष के मुख्य सचेतक रफीक खान, बसपा के मनोज कुमार, भारत आदिवासी पार्टी के थावरचन्द और रालोद के डॉ. सुभाष गर्ग को आमंत्रित किया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की राजस्थान विधानसभा में सदन चलाने के लिये सर्वदलीय बैठक का आयोजन ऐतिहासिक पहल है। देवनानी ने विधानसभा अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद लोकसभा की तर्ज पर राजस्थान विधानसभा में भी सर्वदलीय बैठक बुलाये जाने का निर्णय लिया था। राजस्थान विधान सभा में पहली बार सोलहवीं विधान सभा से आरंभ हुई यह सर्वदलीय बैठक चौथी बार हो रही है।
वासुदेव देवनानी इस सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। देवनानी ने कहा कि राजस्थान विधान सभा का यह पवित्र सदन प्रदेश की आठ करोड जनता का प्रतिनिधित्व करता है। सदन की कार्यवाही को आम जनता देखती है। सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव लिए जाएंगे।