Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 24 Aug, 2025 03:26 PM

राजधानी जयपुर में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब स्कूलों पर भी देखने को मिल रहा है। जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए दो दिनों का अवकाश घोषित कर दिया है।
राजधानी जयपुर में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब स्कूलों पर भी देखने को मिल रहा है। जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए दो दिनों का अवकाश घोषित कर दिया है।
जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने आदेश जारी कर बताया कि 25 अगस्त और 26 अगस्त को जयपुर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, राजकीय और गैर-राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा।
शनिवार रात से जारी बारिश ने शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई इलाकों में जलभराव और गड्ढों की वजह से यातायात प्रभावित हुआ। सुबह से ही लोग कीचड़ और पानी से जूझते नजर आए। न्यू सांगानेर रोड, कालवाड़ रोड और झोटवाड़ा सहित कई इलाकों में वाहन फंसने और दुर्घटनाओं की घटनाएं सामने आईं।
कलेक्टर डॉ. सोनी ने रविवार सुबह शहर का दौरा कर जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया और निगम व संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रशासन का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
इस बीच, कंट्रोल रूम में अब तक 400 से अधिक शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं, जिनमें जलभराव और बिजली गुल होने की घटनाएं प्रमुख हैं। मौसम विभाग ने जयपुर सहित कई हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है और अगले 24 घंटों तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। वहीं निगम और पुलिस की टीमें लगातार राहत कार्य में जुटी हुई हैं।