Edited By Anil Jangid, Updated: 12 Jan, 2026 02:30 PM

जयपुर। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित और भव्य साहित्यिक आयोजनों में शुमार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) 2026 एक बार फिर साहित्य, विचार और रचनात्मक अभिव्यक्ति का उत्सव मनाने के लिए तैयार है। इसी क्रम में फेस्टिवल की आधिकारिक प्रेस कॉन्फ़्रेंस 12 जनवरी 2026...
जयपुर। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित और भव्य साहित्यिक आयोजनों में शुमार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) 2026 एक बार फिर साहित्य, विचार और रचनात्मक अभिव्यक्ति का उत्सव मनाने के लिए तैयार है। इसी क्रम में फेस्टिवल की आधिकारिक प्रेस कॉन्फ़्रेंस 12 जनवरी 2026 को शाम 3:30 बजे होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में आयोजित की जाएगी। इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस के माध्यम से फेस्टिवल के आगामी संस्करण की थीम, कार्यक्रमों और वैश्विक सहभागिता की विस्तृत झलक प्रस्तुत की जाएगी।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ने पिछले वर्षों में न केवल भारत, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी साहित्यिक संवाद को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। वर्ष 2026 का संस्करण “कहानियों और विचारों की ताक़त” को केंद्र में रखकर आयोजित किया जा रहा है, जहां साहित्य, संस्कृति, इतिहास, राजनीति, पर्यावरण, तकनीक और समकालीन वैश्विक मुद्दों पर सार्थक विमर्श देखने को मिलेगा। इस मंच पर दुनिया भर से लेखक, कवि, इतिहासकार, विचारक, पत्रकार और कलाकार एकत्र होंगे।
प्रेस कॉन्फ़्रेंस की प्रमुख झलकियों में 2026 के फेस्टिवल प्रोग्राम का आधिकारिक परिचय शामिल रहेगा। इसमें प्रमुख सत्रों, चर्चाओं, बहसों और आमंत्रित वक्ताओं के विषय में संक्षिप्त जानकारी साझा की जाएगी। आयोजकों द्वारा यह बताया जाएगा कि किस प्रकार यह संस्करण पाठकों और श्रोताओं को विचारों के नए आयामों से जोड़ने का प्रयास करेगा।
इस अवसर पर टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संजॉय के. रॉय से विशेष बातचीत भी होगी। वे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की परिकल्पना, उसके वैश्विक प्रभाव और आयोजन से जुड़े अनुभव साझा करेंगे। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि किस तरह जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ने साहित्य को आम जनमानस से जोड़ते हुए एक जीवंत सांस्कृतिक आंदोलन का रूप लिया है।
प्रेस कॉन्फ़्रेंस में फेस्टिवल के सांस्कृतिक और साहित्यिक महत्व पर भी विशेष जोर दिया जाएगा। यह आयोजन न केवल भारत की समृद्ध बौद्धिक और सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत करता है, बल्कि वैश्विक विचारों के आदान-प्रदान का एक सशक्त मंच भी प्रदान करता है। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल आज एक ऐसा मंच बन चुका है, जहां विविध मत, विचार और दृष्टिकोण लोकतांत्रिक और रचनात्मक संवाद के माध्यम से सामने आते हैं।
आयोजकों के अनुसार, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 साहित्य प्रेमियों, युवाओं और विचारकों के लिए प्रेरणा, संवाद और रचनात्मकता का एक अनूठा अनुभव लेकर आएगा। यह प्रेस कॉन्फ़्रेंस उसी भव्य आयोजन की पहली औपचारिक झलक होगी, जिसका साहित्य जगत को बेसब्री से इंतजार है।