नीरजा मोदी स्कूल केस: 7 दिन बाद भी नहीं मिला जवाब, अमायरा के परिजनों ने सीबीआई जांच की उठाई मांग, संयुक्त अभिभावक संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 07 Nov, 2025 08:40 PM

neerja modi school case no response even after 7 days

अमायरा के मामा साहिल देव सहित परिजनों ने पुलिस और शिक्षा विभाग की जांच प्रक्रिया पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं:

जयपुर । नीरजा मोदी स्कूल मानसरोवर में 9 वर्षीय मासूम अमायरा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को पूरे 7 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक न तो घटना की सच्चाई सामने आई है और न ही किसी जिम्मेदार पर ठोस कार्रवाई दिख रही है। पिछले एक सप्ताह में जिस प्रकार जांच आगे बढ़ी है, उसने परिजनों तथा संयुक्त अभिभावक संघ को गहरी निराशा और अविश्वास से भर दिया है।

PunjabKesari

अमायरा के मामा साहिल देव सहित परिजनों ने पुलिस और शिक्षा विभाग की जांच प्रक्रिया पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं:
1. घटना का वास्तविक समय, परिस्थितियां और साक्ष्य अभी तक स्पष्ट नहीं।
2. स्कूल परिसर में लगे CCTV फुटेज अब तक सार्वजनिक नहीं किए गए।
3. घटना स्थल की उसी समय धुलाई और साक्ष्य नष्ट होने पर भी विभाग की चुप्पी क्यों?
4. स्कूल प्रशासन से कड़ी पूछताछ तथा धाराएं बढ़ाने जैसी कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

परिजन साहिल देव व महिपाल मीणा ने इन सभी खामियों के आधार पर कहा कि पुलिस व विभाग की कार्रवाई संतोषजनक नहीं है, इसलिए सीबीआई जांच ही इस मामले में निष्पक्ष सत्य सामने ला सकती है। उन्होंने इसकी औपचारिक मांग की है।

संयुक्त अभिभावक संघ का रुख
संयुक्त अभिभावक संघ ने परिजनों की मांग को पूर्ण समर्थन देते हुए कहा है कि जांच की धीमी गति, कमजोर कार्रवाई और लगातार सामने आते असंगत तथ्यों से लगता है कि मामले को कमजोर करने की कोशिश हो रही है।
संघ ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही निष्पक्ष कार्रवाई नहीं होती, तो आंदोलन को और अधिक मजबूत व व्यापक किया जाएगा।

प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा: “अमायरा के न्याय की लड़ाई अब केवल एक परिवार की लड़ाई नहीं रही — यह पूरे राजस्थान के अभिभावकों की लड़ाई बन चुकी है। हम लगातार परिजनों से मिल रहे हैं। उनकी पीड़ा और निराशा शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। शनिवार को हम पुनः अमायरा के माता-पिता और परिजनों के साथ बैठक करेंगे और राजधानी में विशाल स्तर पर कैंडल मार्च निकालने पर चर्चा करेंगे। परिवारजन संयुक्त अभिभावक संघ से जो भी सहयोग चाहेंगे, संघ पूरा सहयोग करेगा। जब तक अमायरा और उसके परिवार को न्याय नहीं मिलता, तब तक प्रदेश का कोई भी अभिभावक शांत नहीं बैठेगा। आज अमायरा नीरजा मोदी स्कूल की लापरवाही और कुकृत्य की शिकार हुई है — अब किसी और बच्चे को अमायरा बनते नहीं देख सकते।”

संघ की मांगें
1. सीबीआई जांच की तत्काल घोषणा।
2. सभी CCTV फुटेज और सबूतों की निष्पक्ष जांच की जाए तथा उन्हें सार्वजनिक किया जाए।
3. घटनास्थल की धुलाई और साक्ष्य नष्ट करने के लिए नीरजा मोदी स्कूल के मालिक, डायरेक्टर व प्रिंसिपल को तत्काल हिरासत में लिया जाए।
4. अमायरा की शिकायतों को अनदेखा करने वाली क्लास टीचर को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
5. शिक्षा विभाग द्वारा अब तक स्कूल से कौन-कौन से साक्ष्य जुटाए गए हैं, उसकी विस्तृत रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।

संघ का आह्वान
संयुक्त अभिभावक संघ ने अभिभावकों, सामाजिक संगठनों और संवेदनशील नागरिकों से अपील की है कि वे अमायरा को न्याय दिलाने के लिए एकजुट हों।

संघ ने कहा है कि— “आज हम चुप रह गए तो आने वाले समय में कई और अमायराएं देखने को मिल सकती हैं। चुप्पी तोड़ें, बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!