Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 21 Jul, 2025 12:55 PM

राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्थित एम.जी.पी.एस स्कूल को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। धमकी भरा यह ईमेल स्कूल प्रशासन को भेजा गया, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता,...
जयपुर । राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्थित एम.जी.पी.एस स्कूल को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। धमकी भरा यह ईमेल स्कूल प्रशासन को भेजा गया, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और एहतियातन स्कूल को खाली करवाया गया। पुलिस ने स्कूल परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। शुरुआती जांच में इसे एक अफवाह माना जा रहा है, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है कि यह किसी की शरारत है या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा।
पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां
जयपुर में इससे पहले भी कई बार इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। कुछ महीने पहले शहर के नामी स्कूलों को भी धमकी भरे ईमेल मिले थे, लेकिन हर बार जांच में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। पुलिस ने उन मामलों में भी अफवाह या साइबर शरारत की आशंका जताई थी।
कोर्ट, एयरपोर्ट और अस्पताल भी बने निशाना
पिछले कुछ महीनों में जयपुर सेशन कोर्ट, एयरपोर्ट और ईएसआई अस्पताल को भी धमकी भरे मेल भेजे गए थे। अस्पताल प्रशासन को भेजे गए मेल में धमकी देने वाले ने खुद को 'अजमल कसाब' बताया था। वहीं एयर इंडिया के विमानों को उड़ाने की धमकी भी दी गई थी। हालांकि हर बार यह धमकियां झूठी साबित हुईं।
पुलिस की अपील
जयपुर पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही कहा है कि इस तरह की घटनाओं के पीछे जो भी लोग शामिल हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही है, ताकि मेल भेजने वाले की पहचान की जा सके।
राजधानी में लगातार मिल रही झूठी धमकियों से पुलिस प्रशासन सतर्क है। हालांकि अब तक कोई वास्तविक खतरा नहीं मिला है, लेकिन स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन और अधिक सतर्क हो गया है।