Edited By Sourabh Dubey, Updated: 18 Jul, 2025 08:15 PM

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 59 वर्षीय ग्रेड थर्ड शिक्षक पर अपने ही छात्रों के साथ यौन शोषण, अश्लील हरकतें करने और करवाने, तथा वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के गंभीर...
चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 59 वर्षीय ग्रेड थर्ड शिक्षक पर अपने ही छात्रों के साथ यौन शोषण, अश्लील हरकतें करने और करवाने, तथा वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोपी शिक्षक पिछले दो सालों से यह घिनौना कृत्य कर रहा था।
कैसे हुआ खुलासा?
घटना तब सामने आई जब एक छात्र ने टीसी कटवाने की ज़िद की। परिजनों के पूछने पर उसने शिक्षक की गंदी हरकतों का पर्दाफाश कर दिया। जैसे ही यह बात गांव में फैली, सुबह 9 बजे स्कूल के बाहर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। स्कूल में ताला डालने की कोशिश की गई और विरोध प्रदर्शन हुआ।
नायब तहसीलदार विष्णु यादव और थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया।
शिक्षक पिछले 7 साल से कर रहा था ये कुकर्म
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी 2017 से विद्यालय में पदस्थ था और पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों को अंग्रेजी और गणित पढ़ाता था। पीड़ित बच्चों की उम्र 12 से 18 वर्ष के बीच है। आरोपी की सेवानिवृत्ति 30 नवंबर 2026 को निर्धारित थी।
वीडियो बनाकर बच्चों को करता था ब्लैकमेल
बताया गया है कि शिक्षक बच्चों से आपसी अश्लील गतिविधियां करवाकर उनके वीडियो बनाता था। इसके बाद वह उन्हें फेल करने की धमकी देकर चुप रहने को मजबूर करता था।
प्रशासन की प्रतिक्रिया और कार्रवाई
-
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा:
“वीडियो देखकर लगता है यह शिक्षक नहीं, राक्षस है। यह कृत्य शिक्षक धर्म और मानवता के खिलाफ है। हमने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस मामले में तत्काल कठोरतम कार्रवाई की जाए। हमारी सरकार ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।”
-
ACBEO बालूराम भील ने कहा कि अब तक ऐसी कोई शिकायत सामने नहीं आई थी, लेकिन डूंगला सीबीईओ अनिल पोरवाल के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है। पीड़ित बच्चों का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।
-
थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 10 से 15 बच्चों के बयान दर्ज किए गए हैं।
पुलिस ने POCSO Act, SC/ST Act और IT Act की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।