रिहायशी मकान में ब्रांडेड नकली शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश, जिंदा भाव खोलते ही आरोपी फरार

Edited By Shruti Jha, Updated: 03 Aug, 2025 06:49 PM

fake branded liquor factory busted in a residential house

अजमेर जिले के नसीराबाद तहसील में स्थित मोड़ी गांव के जंगल में बने एक मकान से अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। राज्यभर में चल रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग ने शनिवार रात इस ठिकाने पर हमला किया, जहाँ स्पिरिट और घुलनशील शराब की बड़ी...

रिहायशी मकान में ब्रांडेड नकली शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश, जिंदा भाव खोलते ही आरोपी फरार

अजमेर जिले के नसीराबाद तहसील में स्थित मोड़ी गांव के जंगल में बने एक मकान से अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। राज्यभर में चल रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग ने शनिवार रात इस ठिकाने पर हमला किया, जहाँ स्पिरिट और घुलनशील शराब की बड़ी मात्रा, खाली बोतलें, लेबल, ढक्कन, होलोग्राम, तथा पैकिंग मशीन बरामद कीं। कहा जा रहा है कि इस अवैध यूनिट में ब्रांडेड शराब (Royal Stag, Officers’ Choice, Country Club, Vodka आदियों) बनाए जाते थे, जबकि नकली पैकेजिंग मशीन का उपयोग कर इसे मध्यवर्गीय ग्राहकों तक पहुंचाया जाता था ।

 कार्रवाई कौन‑कौन कर रहा था संचालन?

आपराधिक मॉड्यूल की जानकारी आबकारी आयुक्त शिव प्रसाद नाकाते को प्राप्त हुई। कार्रवाई में अतिरिक्त आयुक्त राधेश्याम डेलू, उपायुक्त विजय जोशी, जिला आबकारी अधिकारी विकास शर्मा, सहायक अधिकारी लखन व्यास, सहित निरीक्षक नीलम चौधरी, प्रहराधिकारी श्रीचंद, बकंट सिंह, महावीर सिंहगोपाल सिंह शामिल रहे।

 बरामद सामान

 प्रमुख आरोपी व वर्तमान स्थिति

फैक्ट्री संचालक गुजराती लाल जाट मौके से फरार हो गया है। विभाग के अनुसार वह इस गिरोह का मुख्य संदिग्ध है, जिसकी धरपकड़ को स्टिंग ऑपरेशन द्वारा रणनीतिक तौर पर अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस एवं आबकारी टीम दोनों मिलकर सूत्रों, मोबाईल लोकेशन व लेबल ट्रेसिंग के आधार पर जांच कर रही है। राज्यभर के ‘जीरो टॉलरेंस अभियान’ के तहत विभाग अब निजी गोदामों, जंगल अड्डों और ट्रांसपोर्ट लाइन्स पर नजर रख रहा है 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!