Edited By Shruti Jha, Updated: 29 Jul, 2025 06:24 PM

डूंगरपुर में आरोपी जीवण लाल हाल सहायक उप निरीक्षक पुलिस को 5,000/- रूपये रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों किया गिरफ्तार।
डूंगरपुर में आरोपी जीवण लाल हाल सहायक उप निरीक्षक पुलिस को 5,000/- रूपये रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों किया गिरफ्तार।
जयपुर, दिनांक 29.07.2025 । ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. चौकी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, डूंगरपुर द्वारा आज कार्यवाही करते हुय आरोपी श्री जीवण लाल सहायक उप निरीक्षक, पुलिस थाना चौरासी जिला डूंगरपुर को परिवादी से 5,000/- रूपये रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी, डूंगरपुर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी के भाई व भतीजे को पुलिस थाना चौरासी (झौंथरी) के जीवण लाल सहायक उप निरीक्षक द्वारा थाने मे ले जाकर बन्द कर दिया गया। परिवादी द्वारा पुलिस थाना चौरासी पर जाकर जीवनलाल सहायक उप निरीक्षक को उसके भाई व भतीजे को बन्द क्यो किया है पुछा तो आरोपी ने कहाँ 4 महीने पहले एक अन्य व्यक्ति व भतीजे ने लाबासादोड में झगडा किया था। जिस पर परिवादी द्वारा अपने भाई को छोडने का कहाँ तो आरोपी ने कहाँ की को लाओ और शंकर को ले जाओ। जिस पर अन्य व्यक्ति को लाया व परिवादी के भाई को छोडा गया परिवादी द्वारा अपने भतीजे व अन्य व्यक्ति को छोडने का कहाँ तो आरोपी द्वारा 10,000/- रूपये की रिश्वत राशि मागी गई। जिस पर दिनांक 26.07.2025 को नियमानुसार रिश्वत मांग सत्यापन रूबरू वार्ता करवाई गई। जिसमें आरोपी द्वारा परिवादी से 3000/- रूपये रिश्वत राशि ली गई व शेष 7000/- रूपये ग्रहण करने की सहमति देने की पुष्टि हुई।
जिस पर ए.सी.बी. रेंज उदयपुर के प्रहलाद सिंह कृष्णिया, उप महानिरीक्षक पुलिस के सुपरविजन में आज दिनांक 29.07.2025 को राजेन्द्र सिंह, पुलिस निरीक्षक व अन्य के द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये आरोपी जीवण लाल पटेल निवासी गांव कनबा पुलिस थाना बिछीवाडा जिला डूंगरपुर हाल सहायक उप निरीक्षक, पुलिस थाना चौरासी जिला डूंगरपुर को परिवादी से अपनी मांग अनुसार 5,000/-रूपये रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों पकड कर रिश्वत राशि बरामद की गई।
आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है।