Edited By Chandra Prakash, Updated: 01 Aug, 2025 08:02 PM

बाड़मेर जिले की शिव पुलिस थाने ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 'धरकरभर' नामक विशेष अभियान के तहत एनडीपीएस एक्ट के मामले में पिछले 15 महीनों से फरार चल रहे एक इनामी अपराधी को धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान लाधुसिंह पुत्र सुजानसिंह...
जयपुर 01 अगस्त 2025। बाड़मेर जिले की शिव पुलिस थाने ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 'धरकरभर' नामक विशेष अभियान के तहत एनडीपीएस एक्ट के मामले में पिछले 15 महीनों से फरार चल रहे एक इनामी अपराधी को धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान लाधुसिंह पुत्र सुजानसिंह राजपुरोहित निवासी मोगेराई चोचरा के रूप में हुई है, जिस पर पुलिस ने 10,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता है क्योंकि लाधुसिंह थाना शिव के टॉप-10 वांटेड अपराधियों में शामिल था। वह प्रकरण संख्या 116/2024 में दर्ज 282 किलो डोडा पोस्त की तस्करी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था।
जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस और वृताधिकारी रामसर मानाराम गर्ग के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
थानाधिकारी सत्यप्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम ने शुक्रवार को लाधु सिंह को भीयाड़ कस्बे से पकड़ा। पुलिस को उसकी गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से प्रयास करने पड़ रहे थे।
इस ऑपरेशन में कांस्टेबल जबरवसिंह की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने आरोपी की सटीक लोकेशन की जानकारी दी। पुलिस की इस सफलता से जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। गिरफ्तार अपराधी से आगे की पूछताछ जारी है, जिससे तस्करी के इस नेटवर्क का और भी खुलासा होने की उम्मीद है।