Edited By Kailash Singh, Updated: 02 Aug, 2025 07:28 PM

गुड़ामालानी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक शराब की दुकान की आड़ में चल रहे अवैध गोदाम पर छापा मारा और वहां से भारी मात्रा में चंडीगढ़ निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब...
गुड़ामालानी पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ा
जयपुर 02 अगस्त। गुड़ामालानी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक शराब की दुकान की आड़ में चल रहे अवैध गोदाम पर छापा मारा और वहां से भारी मात्रा में चंडीगढ़ निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गांधव में नर्मदा नहर के किनारे स्थित एक गोदाम पर दबिश दी। इस कार्रवाई में गोदाम के अंदर और बाहर खड़ी दो लग्जरी गाड़ियों ( एक क्रेटा और एक किआ सेल्टोस से कुल 108 कार्टन शराब जब्त की गई। इस शराब की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये है। मौके से पुलिस ने एक आरोपी गणेशा राम कलबी पुत्र भलाराम निवासी गांधव को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह शराब गुजरात में सप्लाई के लिए रखी गई थी। पुलिस को गोदाम से गुजरात पासिंग की 11 नंबर प्लेटें भी मिली हैं, जो इस बात की पुष्टि करती हैं। यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय और जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान का हिस्सा है। पुलिस ने गोदाम को सीज कर दिया है और इस मामले में गहन जांच जारी है।