आज दोपहर करीब 1:25 बजे, राजस्थान के चूरू जिले के भानोदा गाँव के पास एक जगुआर ट्रेनर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Edited By Shruti Jha, Updated: 09 Jul, 2025 05:53 PM

an indian fighter jet crashes and both pilots are killed

प्रमुख तथ्य आज दोपहर करीब 1:25 बजे, राजस्थान के चूरू जिले के भानोदा गाँव के पास एक जगुआर ट्रेनर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा सूरतगढ़ एयरबेस से नियमित ट्रेनिंग मिशन पर उड़ान भरने के दौरान हुआ। विमान में सवार दोनों पायलटों को मौके पर ही मौत हो...

राजस्थान न्यूज़ | जुलाई 09, 2025, 16:12 IST

प्रमुख तथ्य
आज दोपहर करीब 1:25 बजे, राजस्थान के चूरू जिले के भानोदा गाँव के पास एक जगुआर ट्रेनर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हादसा सूरतगढ़ एयरबेस से नियमित ट्रेनिंग मिशन पर उड़ान भरने के दौरान हुआ।

विमान में सवार दोनों पायलटों को मौके पर ही मौत हो गई, जबकि किसी नागरिक या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ 
वायुसेना का आधिकारिक बयान
IAF ने कहा:

“जगुआर ट्रेनर विमान एक नियमित मिशन पर था और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलटों ने गंभीर चोटें पाईं और मौके पर ही शहीद हुए। कोई नागरिक हानि नहीं हुई।” 
 

साथ ही कहा गया:

“IAF इस दु:खद घटना पर ग़हरी शोक व्यक्त करता है और शोकसंतप्त परिवारों के साथ दृढ़ता से खड़ा है।”

दुर्घटना की स्पष्ट वजह जानने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी गठित की गई है, तकनीकी खामी संभावित कारण मानी जा रही है, लेकिन अंतिम रिपोर्ट आने पर ही निश्‍चय होगा। 
The Economic Times

 दुर्घटना का क्षेत्र और विनाश
विमान भानोदा गाँव के निकट एक कृषि क्षेत्र में गिरा, जहाँ मलबा और मानव अवशेष मैदान में फैले मिले 
India Today

अधिकारियों ने क्रैश साइट को गहन सुरक्षा घेरे में रख कर जांच शुरू कर दी है ।

 IAF की चिंताएँ और विमानों का इतिहास
यह इस वर्ष तीसरी जगुआर दुर्घटना है – पहले मार्च में अंबाला (पंचकूला), फिर अप्रैल में जमनगर और अब चूरू ।

जगुआर विमान 1979 में सेवा में आए थे, और अब बुजुर्ग फ्लीट माना जाता है ।

IAF के सामने सुरक्षा जोखिमों, तकनीकी समस्याओं और पुनर्नवीनीकरण की चुनौतियों से जूझना जारी है ।
आज की यह दुर्घटना IAF की ट्रेनिंग मिशन से जुड़े सुरक्षा मानकों पर गंभीर प्रश्न खड़े करती है।

आखिरकार, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की रिपोर्ट से ही घटना की वास्तविक वजह ज्ञात होगी।

हमारी संवेदनाएं शहीद पायलटों के परिजनों के साथ हैं — हम इस खबर पर आपकी अपडेटेड जानकारी के लिए सतर्क रहेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!