पीताम्बरा लोक, जयपुर में 1100 किलो मिर्ची बगलामुखी महायज्ञ, आस्था और प्रतिष्ठा का विराट संगम

Edited By Anil Jangid, Updated: 08 Jan, 2026 07:55 PM

1100 kg chilli baglamukhi maha yagya at peetambara lok jaipur

जयपुर। पीताम्बरा लोक स्थित माँ बगलामुखी धाम, कादेडा–चाकसू (जयपुर) एक बार फिर आध्यात्मिक चेतना, शक्ति साधना और सामाजिक प्रतिष्ठा के केंद्र के रूप में उभर रहा है। आगामी 11 जनवरी 2026, रविवार को यहाँ आयोजित होने वाला 1100 किलो मिर्ची बगलामुखी महायज्ञ न...

जयपुर। पीताम्बरा लोक स्थित माँ बगलामुखी धाम, कादेडा–चाकसू (जयपुर) एक बार फिर आध्यात्मिक चेतना, शक्ति साधना और सामाजिक प्रतिष्ठा के केंद्र के रूप में उभर रहा है। आगामी 11 जनवरी 2026, रविवार को यहाँ आयोजित होने वाला 1100 किलो मिर्ची बगलामुखी महायज्ञ न केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि सामाजिक एवं सांस्कृतिक स्तर पर भी विशेष महत्व रखता है। यह विराट आयोजन माता बगलामुखी शक्तिपीठ समिति, जयपुर के तत्वावधान में सम्पन्न होगा।

 

प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ होने वाला यह दिव्य अनुष्ठान दोपहर 3:00 बजे तक चलेगा। इस दौरान दोपहर 2:00 बजे माँ बगलामुखी को 56 भोग अर्पित किए जाएंगे। पश्चात 3:00 बजे से 5:00 बजे तक प्रसादी वितरण तथा संध्या 6:00 बजे महाआरती का आयोजन होगा।

 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मिर्ची बगलामुखी महायज्ञ को शत्रु बाधा निवारण, नकारात्मक शक्तियों के शमन, वाणी सिद्धि, निर्णय क्षमता में वृद्धि और मानसिक शांति के लिए विशेष रूप से प्रभावशाली माना जाता है। यही कारण है कि यह धाम समय-समय पर न केवल साधकों और श्रद्धालुओं, बल्कि समाज के विभिन्न प्रतिष्ठित वर्गों का भी आकर्षण केंद्र रहा है।

 

उल्लेखनीय है कि इस पावन धाम में पूर्व में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे सहित कई लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों की जानी-मानी हस्तियाँ दर्शन एवं साधना हेतु आ चुकी हैं। इसके अतिरिक्त उद्योग-व्यापार जगत, प्रशासनिक सेवा, सामाजिक नेतृत्व एवं सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े अनेक विशिष्ट व्यक्तित्व भी समय-समय पर यहाँ अपनी आस्था प्रकट कर चुके हैं। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आगामी महायज्ञ में भी समाज की प्रतिष्ठित एवं जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति को लेकर व्यापक चर्चा है, जहाँ वे श्रद्धा और साधना के भाव से बढ़-चढ़कर सहभागिता करते हुए आयोजन की गरिमा को और ऊँचाई प्रदान करेंगी।

 

आयोजकों के अनुसार यह महायज्ञ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि शक्ति, साधना और सामाजिक चेतना का सशक्त मंच है। इस अवसर पर देवी बगलामुखी सेना, पृथ्वी बचाओ मिशन, एक रोटी मानवता के नाम तथा बगलामुखी बीज मंत्र लेखन जैसे संकल्पों के माध्यम से आध्यात्मिकता के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का संदेश भी दिया जाएगा।

 

पीताम्बरा लोक स्थित यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए माँ बगलामुखी की कृपा प्राप्त करने का दुर्लभ अवसर माना जा रहा है। आयोजकों ने जयपुर एवं आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि वे इस दिव्य एवं गरिमामयी आयोजन में सहभागी बनकर पुण्य लाभ अर्जित करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!