जोधपुर में होगी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के बेटे की शाही शादी |

Edited By Rahul yadav, Updated: 06 Mar, 2025 05:46 PM

union minister shivraj singh s son s royal wedding will take place in jodhpur

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े पुत्र कार्तिकेय और उद्योगपति अनुपम बंसल की बेटी अमानत जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में परिणय सूत्र में बंधेगे. शादी आज होगी इसके लिए आज केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह अपने परिवार के साथ पहले ही जोधपुर पहुच...

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े पुत्र कार्तिकेय और उद्योगपति अनुपम बंसल की बेटी अमानत जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में परिणय  सूत्र में बंधेगे. शादी आज होगी इसके लिए आज केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह अपने परिवार के साथ पहले ही जोधपुर पहुच चुके हॆ। केंद्रीय मंत्री और उनके परिवार ने  राजस्थानी लोकगीतों के साथ जमकर नृत्य किया केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ में उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने भी उनके साथ जमकर नृत्य किया । राजस्थानी गानों पर केंद्रीय मंत्री और उनके परिवार के साथ लड़की के माता पिता ने भी नृत्य किया । केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शादी के साथ ही अपना जन्मदिन भी मनाया अपने जन्मदिन पर केक काटकर पौधा लगाकर अपना जन्मदिन मनाया था ।  इसके साथ ही अब आज केंद्र के मंत्री विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री राज्यपाल भी आज शादी में शिरकत करने के लिए जोधपुर पहुंच रहे हैं मेहमानों का आने का सिलसिला शुरू हो चुका है |

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने जोधपुर के अलावा मध्य प्रदेश और दिल्ली में भी रिसेप्शन का कार्यक्रम आयोजित किया है । केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान जब जोधपुर पहुंचे तो उन्होंने कहा था कि बहू और बेटी हमारे लिए एक है |   बेटी के बिना दुनिया नहीं चल सकती बेटी भगवान की सबसे अनमोल देन है जीवन भर बेटियों के लिए कुछ ना कुछ करने का प्रयास करता रहूं ऐसी मेरी इच्छा है | हमारे घर में अमानत आएगी बेटी के रूप में तो हमारा पूरा जीवन और दुनिया  बदल देगी | वहीं उन्होंने जोधपुर को शादी के लिए चयन करने के लिए कहा कि मारवाड़ की परंपराएं, शौर्य, वीरता, जीवन मूल्य, संस्कृति, भोजन और यहाँ के लोग सभी बहुत अच्छे हैं |  केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के बड़े पुत्र कार्तिकेय की शादी लिबर्टी शू कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल से होने जा रही है अमानत ने साइकोलॉजी में अपनी पढ़ाई लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पूरी की है दोनों की सगाई पिछले साल 17 अक्टूबर को हुई थी.

केंद्रीय मंत्री और उनके परिवार की ओर से मेहमानो के स्वागत के लिए जोधपुर एयरपोर्ट पर विशेष व्यवस्था की गई उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट से बाहर गाड़ी तक कारपेट से सजाया गया इसके साथ ही राजस्थानी लोक कलाकार पधारो मारे देश गीत के साथ परिवार का स्वागत किया जा रहा हॆ । स्वागत में विशेष तरह के ड्राई फ्रूट्स के साथ कई डिशेस रखी गई.  केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का परिवार जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में ही रुके हुए हॆ । जहां पर वधू पक्ष द्वारा उनका पैलेस पहुंचने पर ढोल नगाड़ों और मारवाड़ की परंपरा के साथ स्वागत किया | कार्तिकेय के स्वागत में खुद वधू अमानत उपस्थिति रही उम्मेद भवन के द्वार पर कार्तिकेय का तिलक किया गया और माला पहना स्वागत किया गया | आज शाम शादी के आयोजन शुरू हो जाएंगे और कार्तिकेय और अमानत परिणय सूत्र में बनेंगे जिसका साक्ष्य उम्मेद भवन पैलेस बनेगा उम्मेद भवन पैलेस के बारादडी  गार्डन में देश-विदेश के रंग बिरंगे पुष्पों द्वारा सुन्दर चवरी  बनाई जा रही है इसी चवरी में कार्तिकेय और अमानत सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधेगे. कार्तिकेय और अमानत की शादी में राजस्थानी जायका विशेष रहेगा.

शादी के भोज में राजस्थान की प्रसिद्ध गट्टे की सब्जी, कैर सांगारी की सब्जी, चक्की की सब्जी, गुलाब जामुन की सब्जी के साथ मिलेट्स के भी कई जायकों का स्वाद मेहमानों को मिलेगा जिसमें बाजरे की रोटी, मक्के की रोटी बाजरे और मक्की से बने कई स्वादिष्ट व्यंजन और कुकीज़ विशेष रहेंगे राजस्थान की प्रसिद्ध दाल बाटी का जायका भी शादी में रहेगा. वही विश्व प्रसिद्ध मिर्ची बड़ा और प्याज की कचोरी भी परोसी जाएगी. मीठे की बात करें तो जोधपुर की प्रसिद्ध मावे की कचौड़ी भी मिठास बढ़ाएगी.  आज जोधपुर में शादी समारोह आयोजित होने के बाद 12 मार्च को भोपाल में रिसेप्शन वही 18 मार्च को दिल्ली के एयरफोर्स ग्राउंड में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा ऐसे में माना जा रहा है कि राजस्थान जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में आयोजित होने वाली शादी में राजस्थान के कई मंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल हो सकते हैं जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई बड़े नाम है इसके लिए गेस्ट की सूची तैयार कर ली गई है |

जोधपुर जिसे दूसरा वेनिस भी कहा जाता है और पूरे विश्व में ब्लू सिटी के नाम से प्रसिद्ध है यहां पर कई डेस्टिनेशन वेडिंग की जाती है कई नामी गिरामी लोगो की शादी का साक्ष्य यह उम्मेद भवन पैलेस रह चुका है | बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी भी इसी उम्मेद भवन पैलेस में हुई थी इसके साथ ही हॉलीवुड के सितारे लिज हार्ले की शादी और हाल ही में मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी का जन्मदिन भी उम्मेद भवन में मनाया था | उद्योगपति अरुण नायर की शादी भी इसी उम्मेद भवन में हुई थी. उम्मेद भवन पैलेस को देश का दूसरा ताजमहल भी कहा जाता है | छितर के पत्थरों से बना लाल ताजमहल का अनुभव उम्मेद भवन देता है जिसके एक भाग में आज भी शाही परिवार निवास करता है तो दूसरे भाग को होटल की तरह संचालित किया जाता है जिसे ताज ग्रुप चलता है यह दुनिया की सबसे महंगी होटल में से एक है जिसे पहले से इसी कैटेगरी में रखा गया है यहां पर एक रात का कमरे का किराया लाखों रुपए है.

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Kolkata Knight Riders

    174/8

    20.0

    Royal Challengers Bangalore

    177/3

    16.2

    Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

    RR 8.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!