Edited By Sourabh Dubey, Updated: 16 Jul, 2025 07:46 PM

राजस्थान पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक बड़ी कार्रवाई में कुख्यात तस्कर भजनलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया है।
उदयपुर। राजस्थान पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक बड़ी कार्रवाई में कुख्यात तस्कर भजनलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया है। हिरणमगरी थाना और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी से 5.43 लाख रुपये नकद, अवैध हथियार, चोरी की लग्जरी कार और डोडाचूरा खरीद की योजना का खुलासा हुआ।
तस्कर का आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने जानकारी दी कि आरोपी भजनलाल विश्नोई पुत्र भागीरथ, निवासी खारा गांव, जालौर (उम्र 21 वर्ष), तीन गंभीर आपराधिक मामलों में पहले से वांटेड था। करड़ा थाना क्षेत्र में जानलेवा हमले और वाहन लूट जैसे मामलों में उसकी तलाश थी।
गिरफ्तारी के समय की बरामदगी
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्नु और हिरणमगरी एसएचओ भरत योगी के नेतृत्व में हुई।
पुलिस का सख्त संदेश
इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि उदयपुर पुलिस अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार सख्ती से काम कर रही है। पुलिस ने तस्करों और अपराधियों को चेतावनी दी है कि कानून से कोई नहीं बचेगा।