अशोक गहलोत का बयान सुर्खियों में: "भजनलाल हमें सूट करते हैं"

Edited By Kailash Singh, Updated: 08 Jul, 2025 05:44 PM

ashok gehlot s statement in the headlines  bhajanlal suits us

राजस्थान की सियासत में एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान चर्चा का विषय बन गया है। जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान गहलोत ने मौजूदा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर अप्रत्याशित नरम रुख दिखाया और यहां तक कह दिया कि "पंडित भजनलाल हमें...

अशोक गहलोत का बयान सुर्खियों में: "भजनलाल हमें सूट करते हैं"
जयपुर। राजस्थान की सियासत में एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान चर्चा का विषय बन गया है। जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान गहलोत ने मौजूदा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर अप्रत्याशित नरम रुख दिखाया और यहां तक कह दिया कि "पंडित भजनलाल हमें सूट करते हैं। हम क्यों विरोध करें? हम तो चाहेंगे कि ये पूरे पांच साल सरकार चलाएं।"  गहलोत ने स्पष्ट किया कि उन्हें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से दो बार मुलाकात का अवसर मिला और इस दौरान दोनों के बीच सकारात्मक संवाद हुआ। गहलोत ने बताया कि भजनलाल शर्मा ने उनसे कहा, "मैं 20 साल से राजस्थान में घूम रहा हूं, अनुभव है और अच्छा काम करूंगा।" इस बातचीत का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि "अब जब वो मेरे पास आए हैं और बात की है तो मुझमें उनके प्रति हमदर्दी भी है।"

खनन माफिया पर तीखा हमला
पूर्व मुख्यमंत्री ने बजरी खनन के मुद्दे को भी गंभीरता से उठाया और दावा किया कि "खनन में ऊपर से नीचे तक पूरा नेक्सस बना हुआ है।" उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल में भी यह समस्या बनी रही, लेकिन अवैध खनन रोकने की लगातार कोशिश की गई। गहलोत के अनुसार, "आज की स्थिति में पुलिस तक पर हमले हो रहे हैं। जो लोग इन गैंग्स का हिस्सा नहीं होते, उन्हें कुचल दिया जाता है।" उन्होंने इस मुद्दे पर सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की।

कानून व्यवस्था पर चिंता, दौसा विधायक का हवाला
गहलोत ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए दौसा से विधायक की स्थिति का हवाला दिया। उन्होंने कहा, "दौसा के विधायक खुद कह रहे हैं कि उनके घर में बार-बार चोरी हो रही है। जब एक विधायक सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।"
गहलोत ने कहा कि ऐसी घटनाएं प्रदेश में भय का माहौल बना रही हैं, और सरकार को इस पर तुरंत ध्यान देना चाहिए।

आईपीएस लिस्ट को लेकर उठाए सवाल
गहलोत ने आईपीएस अधिकारियों की पदस्थापना को लेकर सरकार की निष्क्रियता पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि "प्रमोशन हो चुके हैं, नए डीजीपी भी आ गए हैं, फिर भी लिस्ट जारी नहीं हो रही है। पहले जो स्थिति आईएएस अफसरों के साथ थी, अब वही हाल आईपीएस का हो गया है।"

और ये भी पढ़े

    गवर्नेंस पर चेतावनी, सत्ता के प्रभाव की बात
    अपने बयान के अंत में गहलोत ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास इस समय पूरी शक्ति और अधिकार हैं। लेकिन अगर इसी तरह शासन चलता रहा, तो इसका नुकसान खुद उनकी सरकार को ही भुगतना पड़ेगा।
    उन्होंने कहा, "गवर्नेंस का सीधा असर सत्ता पर पड़ता है। यदि फैसले में ढिलाई रही, तो जनता जवाब जरूर देगी।"

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!