उदयपुर में हाईवे पर डीजल चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

Edited By Chandra Prakash, Updated: 14 Jul, 2025 08:16 PM

diesel theft gang busted on highway in udaipur 4 arrested

उदयपुर पुलिस ने हाईवे पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी किया गया भारी मात्रा में डीजल बरामद किया है और वारदात में इस्तेमाल की गई दो कारें भी जब्त...

जयपुर 14 जुलाई 2025। उदयपुर पुलिस ने हाईवे पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी किया गया भारी मात्रा में डीजल बरामद किया है और वारदात में इस्तेमाल की गई दो कारें भी जब्त की हैं।
    
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 13 जुलाई को परिवादी राजकुमार गुजराती (50) निवासी प्रतापनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसने रिपोर्ट में बताया कि उनकी दुकान कालिका ट्रेडर्स के सामने उनके अपने ट्रक और हाईवे से गुजरने वाले वाहन खड़े रहते हैं, जिनमें आए दिन डीजल चोरी की वारदातें होती रहती हैं। इस शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
     
एसपी गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा और वृत्ताधिकारी नगर पूर्व छगन राजपुरोहित के सुपरविजन और थानाधिकारी प्रतापनगर राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
      
पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, आसूचना संकलन किया, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और अन्य तकनीकी सहयोग लिया। इन प्रयासों से चार संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया और उनसे गहन पूछताछ की गई।
    
पूछताछ के दौरान चारों बदमाशों ने कबूल किया कि वे रात के समय कार लेकर आते थे और देबारी की तरफ नेशनल हाईवे पर सुनसान जगह पर खड़े ट्रकों से डीजल निकालने की वारदातें करते थे। अभियुक्तों ने यह भी बताया कि वे पिछले 4-5 महीनों से देबारी के आसपास कई बार गाड़ियों से डीजल चोरी कर चुके हैं।
      
कबूलनामे के बाद पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चोरी किया गया डीजल बरामद कर लिया। इसके अतिरिक्त, घटना में प्रयुक्त दो कारें भी जब्त की गई हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों से अन्य चोरी और नकबजनी की वारदातों के बारे में भी पूछताछ जारी है।
      
मामले में पुलिस ने आरोपी राजाराम उर्फ राजू पुत्र भग्गाजी, ख्यालीलाल पुत्र उदय लाल व भेरूलाल पुत्र सरदारमल निवासी करनाली फला डामरमाला थाना नाई और किशनलाल पुत्र भंवरलाल निवासी डोडावली काना जी का खेड़ा थाना नाई को गिरफ्तार किया है। इनमे राजाराम उर्फ राजू के खिलाफ उदयपुर जिले में एक आपराधिक प्रकरण दर्ज है जबकि किशनलाल के खिलाफ चोरी, नकबजनी, लूट और मारपीट के तीन प्रकरण दर्ज हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!