Edited By Chandra Prakash, Updated: 16 Jul, 2025 07:31 PM

चित्तौड़गढ़ जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। थाना पारसोली पुलिस ने जहां 30 लाख रुपए कीमत का 214 किलोग्राम से अधिक अफीम डोडाचूरा सहित थार गाड़ी जब्त की है वहीं कोतवाली निंबाहेड़ा पुलिस ने...
जयपुर 16 जुलाई 2025। चित्तौड़गढ़ जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। थाना पारसोली पुलिस ने जहां 30 लाख रुपए कीमत का 214 किलोग्राम से अधिक अफीम डोडाचूरा सहित थार गाड़ी जब्त की है वहीं कोतवाली निंबाहेड़ा पुलिस ने कार सवार एक व्यक्ति को को अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पारसोली पुलिस ने किया 214 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा जब्त
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशों पर एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह और सीओ बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन और थानाधिकारी शिवराज राव के नेतृत्व में एक टीम ने रतनपुरा गांव के पास नाकाबंदी की।
नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने थार जीप सवार तस्करों का पीछा किया लेकिन आरोपी थार को एक कच्चे खेत में लावारिस हालत में छोड़कर भाग गए और तलाशी के बावजूद उनका पता नहीं चल पाया।
जब पुलिस ने लावारिस जीप की तलाशी ली तो उसमें अफीम डोडाचूरा से भरे 10 कट्टे मिले। जब्त किए गए मादक पदार्थ का कुल वजन 214.880 किलोग्राम था। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अफीम डोडाचूरा और जीप को जब्त कर लिया गया है।
निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने अवैध पिस्टल और कारतूस जब्त किए, एक गिरफ्तार
एक अन्य कार्रवाई में निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखने और कार्रवाई करने के लिये एएसपी सरिता सिंह और सीओ निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी रामसुमेर मीणा और एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारस हाईवे रोड जलिया पर नाकाबंदी की गई थी।
इसी दौरान एएसआई सूरज कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि नीमच की तरफ से एक मारुति सुजुकी फॉक्स कार आ रही है और चालक के पास अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस होने की पूरी संभावना है। सूचना के आधार पर नीमच की तरफ से आ रही मारुति सुजुकी कार को नाकाबंदी कर रोका गया। कार चालक 48 वर्षीय रमेश चंद्र पाटीदार पुत्र टेकचंद पाटीदार निवासी रठाना, थाना अफजलपुर, जिला मंदसौर (म.प्र.) की तलाशी लेने पर, उसके पास से एक अवैध पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस मिले। पिस्टल, जिंदा कारतूस और कार को जब्त कर आरोपी रमेश चंद्र पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पिस्टल और कारतूस की खरीद-फरोख्त के संबंध में रमेश चंद्र पाटीदार से आगे की जांच जारी है।