सरकार किसानों के सशक्तीकरण के प्रति समर्पित-भजनलाल

Edited By Kailash Singh, Updated: 13 Jul, 2025 04:55 PM

government is dedicated towards empowerment of farmers bhajan lal

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार किसानों के सशक्तीकरण और कृषि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। राज्य सरकार द्वारा किसानों की आय को दुगुनी करने के लक्ष्य को साकार करने के लिए तारबंदी, फार्म पौंड,...

 सरकार किसानों के सशक्तीकरण के प्रति समर्पित-भजनलाल
जयपुर, 13 जुलाई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार किसानों के सशक्तीकरण और कृषि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। राज्य सरकार द्वारा किसानों की आय को दुगुनी करने के लक्ष्य को साकार करने के लिए तारबंदी, फार्म पौंड, सिंचाई पाइपलाइन और सूक्ष्म सिंचाई जैसी योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर लागू किया गया है। 

राज्य सरकार द्वारा कृषकों के खेतों पर 32 हजार 164 फार्म पौंड का निर्माण करवाने के लिए अनुदान दिया गया है। जबकि गत सरकार के पूरे पांच साल में मात्र 29 हजार 430 फार्म पौंड का अनुदान ही दिया गया था। पिछले डेढ़ वर्ष में ही 7 हजार 465 डिग्गी निर्माण के लिए किसानों को अनुदान दिया जा चुका है। कुओं से खेत तक जल के अपव्यय को रोकने के लिए 25 हजार 787 किलोमीटर सिंचाई पाइपलाइन बिछाकर 53.89 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया। पाईपलाइन योजना में वर्तमान सरकार के डेढ़ साल में 77 हजार से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जा चुका है जबकि पूर्ववर्ती सरकार के पहले डेढ़ वर्ष में 41 हजार 608 किसानों को ही इसका लाभ मिला था। जानवरों से फसलों की सुरक्षा हेतु 25 हजार 400 किलोमीटर तारबंदी कर 286 करोड़ रुपये का अनुदान वितरित किया गया। पूर्ववर्ती सरकार के पांच साल में 11 हजार 300 किलोमीटर तारबंदी के लिए ही अनुदान दिया गया था।

मृदा स्वास्थ्य से लेकर प्राकृतिक खेती तक, हर पहलू पर ध्यान

वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 12.86 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को वितरित किए गए हैं। 37 हजार 911 वर्मी कंपोस्ट इकाइयां स्थापित कर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया गया है। 50.87 लाख महिला कृषकों को निःशुल्क बीज मिनी किट प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया है।

सौर ऊर्जा और ड्रिप सिंचाई से बढ़ा उत्पादन, घटा खर्च

राज्य सरकार द्वारा 41 हजार 690 सोलर पंप सेट स्थापित कर 650.95 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है। एक लाख 40 हजार 217 हैक्टेयर क्षेत्र में ड्रिप और मिनी सिं्प्रकलर पद्धति लागू कर 713.58 करोड़ रुपये तथा एक लाख 73 हजार 786 हैक्टेयर में स्प्रिंकलर सेट स्थापित कर 193.26 करोड़ रुपये का अनुदान किसानों को मिला है।

संरक्षित खेती से बढ़ रही आय, ग्रीन हाउस और प्याज भंडारण की सुविधा

33.22 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में ग्रीन हाउस स्थापित कर एक हजार 24 कृषकों को 142.39 करोड़ रुपये का लाभ दिया गया है। 9 लाख 17 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में शेडनेट हाउस स्थापित कर 187 कृषकों को 25.20 करोड़ रुपये का अनुदान मिला है। 4 हजार 82 हैक्टेयर क्षेत्र में प्लास्टिक मल​मल्चिंग अपनाकर 4 हजार 843 कृषकों को 7.64 करोड़ रुपये की सहायता मिली है। प्याज के भंडारण हेतु 2 हजार 100 प्याज भंडार गृहों की स्थापना कर 40.75 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है।

फल बगीचों से नई खुशहाली की ओर

राज्य सरकार द्वारा संतरा, अमरूद, अनार, नींबू, आंवला और किन्नू जैसे फलों के 2 हजार 996 हैक्टेयर क्षेत्र में नए फल बगीचों की स्थापना करवाई गई है। इससे एक हजार 821 कृषकों को 6.35 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है।

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा, गोवर्धन योजना से जैविक समृद्धि

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार बैलों से खेती करने वाले किसानों को 30 हजार रुपये प्रतिवर्ष अनुदान राशि दी जाएगी। गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना के अंतर्गत गोवंश आधारित जैविक खाद उत्पादन के लिए प्रति कृषक 10 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार की किसान केंद्रित योजनाएं केवल घोषणाएं नहीं हैं, बल्कि ज़मीनी हकीकत बनकर राजस्थान के किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं। किसानों को उन्नत बीज, मृदा परीक्षण और कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है। साथ ही, ई-नाम पोर्टल के माध्यम से बाजार तक बेहतर पहुँच सुनिश्चित की गई है। कृषि विभाग, अनुसंधान संस्थाएं और कृषि विश्वविद्यालय मिलकर किसानों को प्रशिक्षित भी कर रहे हैं। यह परिवर्तन अंत्योदय के उस दर्शन को साकार करता है, जिसमें अंतिम व्यक्ति की पीड़ा शासन की प्राथमिकता होती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!