बजट पर अब तक का सबसे बड़ा पोस्ट बजट सर्वे पंजाब केसरी टीवी राजस्थान ने किया।

Edited By Afjal Khan, Updated: 19 Feb, 2023 08:07 PM

the biggest post budget survey on the budget so far

राजस्थान के इतिहास में यह पहला मौका था, जब किसी भी सरकार ने अपना बजट आने से पहले जबर्दस्त ब्रांडिंग की हो । इसके बाद बजट पेश करने का मौका आया और इस दौरान हुई गफलत भी सुर्खियों में रही । राजस्थान में गहलोत सरकार के इस कार्यकाल का यह आखिरी बजट था ।...

गहलोत सरकार को बजट घोषणाओं में नंबर अच्छे, मगर अमल पर हैं कुछ संशय भी 
राजस्थान में अब तक का सबसे बड़ा पोस्ट बजट ऑन लाइन सर्वे 

राजस्थान के इतिहास में यह पहला मौका था, जब किसी भी सरकार ने अपना बजट आने से पहले जबर्दस्त ब्रांडिंग की हो । इसके बाद बजट पेश करने का मौका आया और इस दौरान हुई गफलत भी सुर्खियों में रही । राजस्थान में गहलोत सरकार के इस कार्यकाल का यह आखिरी बजट था । लिहाज़ा, बजट में खूब घोषणाएं हुई और विपक्ष ने भी बजट की कमियों को गिनाने में कसर नहीं छोड़ी । ज़ाहिर है कि दोनों पक्षों में नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए जनता का फीडबैक जानने की उत्सुकता होगी । पंजाब केसरी डिजीटल-टीवी की टीम ने इस मुद्दे पर एक ऑनलाइन सर्वे करवाया, जिसमें प्रदेश भर से 1500 से ज्यादा लोगों ने बजट को लेकर पूछे गए वैकल्पिक प्रश्नों पर जवाब दिया । देखिए पंजाब केसरी डिजीटल-टीवी पोस्ट बजट सर्वे और उसका परिणाम .

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट भाषण के तुरंत बाद सर्वे के सवाल सबसे महत्वपूर्ण 12 सवाल तैयार किए गए और ऑनलाइन सर्वे का रुप देकर इसे अलग-अलग समूहों के बीच प्रसारित किया गया । सर्वे का सारा डेटा ऑनलाइन हमारे पास आता रहा । 1500 लोगों के बीच हुए इस सर्वे को हम चाहते तो मुख्यमंत्री के बजट भाषण के बाद तुरंत प्रसारित और प्रकाशित कर सकते थे । लेकिन हमनें बजट बहस के दौरान भी सर्वे जारी रखा । विपक्ष और मुख्यमंत्री की और से बजट बहस के जवाब में की गई बातों और घोषणाओं का असर भी हम आपके बीच में लाना चाहते थे । ताकि पूरे बजट घटनाक्रम पर जनता अपना फीडबैक दे सके और सटीक सर्वे हम सामने ला सकें । यह सर्वे डिजीटल टीवी एडिटर विशाल सूर्यकांत व उनकी टीम द्वारा किया गया है )

PunjabKesari

1.गहलोत सरकार के इस बजट को आप कितने नंबर देंगे ? 
37.5% लोगों ने दिए 10 नंबर
27.1% लोगों ने दिए 0 से 3 नंबर
20.6%  लोगों ने दिए 6 से 9 नंबर
14% - लोगों ने दिए 3 से 6 नंबर

 

PunjabKesari
2.क्या गहलोत सरकार का आखिरी बजट उन्हें चुनाव जीतवा सकता है 

46.7% - हां
33.4% - नहीं
19.9% - अभी कुछ नहीं कह सकते 

 

PunjabKesari

3.क्या महिलाओं के लिए कई गई घोषणाएं चुनावों में मददगार रहेंगी ? 
60.2 फीसदी हां
 29.5 फीसदी नहीं
10.2 फीसदी - कुछ कह नहीं सकते 

 

PunjabKesari

4.आपकी विधानसभा क्षेत्र में इस बजट पर क्या प्रतिक्रिया? 
 41.4 फीसदी - बहुत अच्छी 
 33.7 फीसदी - औसत
 24.9 फीसदी  - खराब 

PunjabKesari

5.गहलोत सरकार पर विपक्ष के आरोप क्या राजनीति से प्रेरित हैं ? 
  52.9 फीसदी - हां
  27.9 फीसदी - नहीं 
  19.2 फीसदी - अभी कुछ कह नहीं सकते 

PunjabKesari

6.क्या गहलोत सरकार ने राहत, बचत और बढ़त का वादा निभाया ? 
 54.5 - फीसदी - हां
 34.5 फीसदी नहीं
10.9 फीसदी - अभी कुछ कह नहीं सकते 

PunjabKesari

7.क्या गहलोत सरकार का ये बजट महंगाई की मार कम करेगा ? 

49.5 फीसदी हां
38.8 फीसदी नहीं
11.7 फीसदी - अभी कुछ कह नहीं सकते 

PunjabKesari

8.क्या गहलोत सरकार का बजट किसानों के लिए मददगार है?
59.05 फीसदी - हां
29.4 फीसदी नहीं
11.1 फीसदी - अभी कुछ कह नहीं सकते 

PunjabKesari

9.क्या ये बजट युवाओं के लिए संभावनाएं बढ़ाने वाला बजट है ? 
47.2 फीसदी - हां
41.6 फीसदी - नहीं 
11.3 फीसदी - अभी कुछ कह नहीं सकते 

PunjabKesari

10.बजट पेश करने के दौरान हुई गफलत को आप क्या मानते हैं ?
56.1 फीसदी मानवीय भूल
13.4 फीसदी तकनीकी खामी
30.4 फीसदी - भयंकर लापरवाही 

PunjabKesari

11.क्या बजट पेश करने मे देरी को मुद्दा बनाना सही है ?
67 फीसदी - नहीं
21.5 फीसदी - हां
11.6 फीसदी - कुछ कह नहीं सकते 

PunjabKesari

12.क्या बजट प्रदेश में प्रत्यक्ष रोज़गार बढ़ाने वाला है ? 
40.5 फीसदी हां 
45.6 फीसदी नहीं
13.9 फीसदी - अभी कुछ कह नहीं सकते

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!