17वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) के नामांकित फिल्मों की दूसरी सूची जारी

Edited By Chandra Prakash, Updated: 05 Dec, 2024 05:10 PM

second list of nominated films of 17th jiff released

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) के 17वें संस्करण के लिए नामांकित फिल्मों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। इस सूची में 19 देशों की 42 बेहतरीन फिल्में शामिल हैं, जिनमें 17 फीचर फिल्में शामिल हैं। इससे पहले पहली सूची में 41 देशों की 170 फिल्में...

जयपुर, 5 दिसंबर 2024: जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) के 17वें संस्करण के लिए नामांकित फिल्मों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। इस सूची में 19 देशों की 42 बेहतरीन फिल्में शामिल हैं, जिनमें 17 फीचर फिल्में शामिल हैं। इससे पहले पहली सूची में 41 देशों की 170 फिल्में चयनित की गई थीं। इस सूची में विभिन्न श्रेणियों की बेहतरीन फिल्मों को शामिल किया गया है, जो विश्व सिनेमा के विविध पहलुओं और कहानियों को दर्शाती हैं। प्रथम सूची के लिए 77 देशों की 1651 फिल्मों और दूसरी सूची के लिए 46 देशों की 477 फिल्मों के आवेदन प्राप्त हुए थे।

फेस्टिवल के संस्थापक डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि इस साल कई फीचर फिल्मों के वर्ल्ड और इंडियन प्रीमियर भी होंगे। इन फिल्मों का पहला प्रदर्शन JIFF के दौरान जयपुर में होगा, जो सिनेप्रेमियों के लिए एक विशेष अवसर होगा। 

इस बार JIFF "सिनेमैटिक ओलंपिक" थीम पर आधारित है, जो इसे एक नए रूप में पेश करेगा। अब तक दोनों सूचियों में कुल 53 फीचर फिल्में और 100 शॉर्ट फिल्में शामिल की गई हैं, जो दुनिया के किसी भी अन्य फिल्म फेस्टिवल के मुकाबले सबसे बड़ी संख्या है।

महत्वपूर्ण फिल्में:

"माई मेलबर्न": लगभग दो घंटे की फिल्म "माई मेलबर्न", जिसका निर्देशन इम्तियाज़ अली, कबीर खान, ओनिर और रीमा दास जैसे प्रतिष्ठित फिल्मकारों ने किया है, ऑस्ट्रेलिया से एक अनोखी कॉमेडी-ड्रामा एंथोलॉजी है। यह फिल्म अंग्रेज़ी, बंगाली, हिंदी, दारी और ऑस्लन भाषाओं में बनाई गई है और फिल्म अभी रिलीज़ नहीं हुई है।

"मां काली": भारत के चर्चित कलाकार रायमा सेन और अभिषेक सिंह अभिनीत ढाई घंटे की फिल्म "मां काली", जिसका निर्देशन विजय येलकंती ने किया है, तेलुगु, बंगाली, और हिंदी में तैयार की गई है। यह फिल्म अभी रिलीज़ नहीं हुई है, लेकिन अपनी गहन और संवेदनशील कहानी के कारण पहले ही चर्चा का विषय बन चुकी है। नागरिकता संशोधन अधिनियम पर आधारित एक गहन फिल्म, जिसमें भारत के इतिहास और शरणार्थी समुदायों की पीड़ा को दिखाया गया है।

"सिरा": लगभग दो घंटे की फिल्म "सिरा", जिसका निर्देशन अपोलिन ट्राओरे ने किया है, बुर्किना फासो, फ्रांस, जर्मनी और सेनेगल की एक शानदार ड्रामा और रिवेंज फिल्म है। यह फिल्म फ्रेंच और फुलानी भाषाओं में बनाई गई है और ऑस्कर के लिए नामांकित हो चुकी है। एक साहसी युवती की कहानी, जो आतंकवाद और अन्याय का सामना करती है।

"एट द हार्ट ऑफ द गेम्स": जूल्स और गेदेओन नौडेट द्वारा निर्देशित एक डॉक्यूमेंट्री फीचर है। यह फिल्म फ्रांस की है और इसे अंग्रेज़ी भाषा में एक घंटे की अवधि के लिए प्रस्तुत किया गया है। यह डॉक्यूमेंट्री पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों की आधिकारिक फिल्म है, जो इन खेलों की भावना, तैयारी, और रोमांच को गहराई से दर्शाती है। फिल्म में ओलंपिक के खिलाड़ियों, आयोजकों और पेरिस की मेजबानी के अनदेखे पहलुओं को बेहतरीन तरीके से कैद किया गया है।

फेस्टिवल का आयोजन 17 से 21 जनवरी 2025 तक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, INOX GT सेंट्रल, जयपुर की पाँच स्क्रीन, सिनेमा ऑन व्हील्स की दो स्क्रीन, और राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति में किया जाएगा।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!