सीएम भजनलाल ने पेश किया दो साल में सरकार की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड, देखिए राजस्थान ने क्या किया हासिल

Edited By Afjal Khan, Updated: 12 Dec, 2025 06:24 PM

cm bhajan lal presented the report card of the government s achievements

सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को ओटीएस परिसर स्थित नेहरू भवन में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में सरकार की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार ने “कहा...

जयपुर। सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को ओटीएस परिसर स्थित नेहरू भवन में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में सरकार की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार ने “कहा नहीं, बल्कि करके दिखाया है” और यह आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं। संकल्प-पत्र में किए गए 392 वादों में से 274 संकल्प या तो पूरे हो चुके हैं या प्रगति पर हैं, जबकि 5 वर्षों में पूरे किए जाने वाले 70% वादे मात्र 2 साल में पूरे कर दिए गए।

कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दिया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास और डीजीपी राजीव शर्मा भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया।

हर क्षेत्र में नवाचार जरूरी- सीएम 

प्रेस ब्रीफिंग में सीएम ने कहा कि आज उनके विधायक दल का नेता चुने जाने के दो वर्ष भी पूरे हुए हैं और संयोग से यह नवाचार दिवस भी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार यह संदेश देते हैं कि सरकार को हर साल जनता के सामने अपने काम का लेखा-जोखा देना चाहिए। सीएम ने कहा कि पहले वर्ष भी हमने जनता के बीच अपना रिपोर्ट कार्ड रखा था और इस बार भी 2 वर्ष का काम पारदर्शिता के साथ जनता के सामने ला रहे हैं।

कांग्रेस पर हमला “ईआरसीपी लटकाकर वोट लिए, हमने काम किया”

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस सरकार पर पानी की योजनाओं को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक ईआरसीपी परियोजना को लटकाए रखा और पानी के मुद्दे पर सिर्फ राजनीति की। सीएम ने बताया कि उनकी सरकार ने पीएम मोदी के सहयोग से रामजल सेतु परियोजना को प्राथमिकता दी और जनवरी 2024 में मध्यप्रदेश व केंद्र सरकार के साथ एमओयू तथा दिसंबर 2024 में एमओए पर हस्ताक्षर किए। परियोजना को गति देने के लिए 26 हजार करोड़ रुपए के कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं।

कांग्रेस के राज में युवा परेशान थे - सीएम 

सीएम शर्मा ने युवाओं के मुद्दे पर भी कांग्रेस सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में युवा परेशान और हताश थे। लगातार पेपर लीक के कारण उनके भविष्य पर अंधेरा छा गया था। पेपर लीक की घटनाओं पर सीएम भजनलाल ने कहा कि इन घटनाओं ने युवाओं में नकारात्मक भावना पैदा कर दी थी।सरकार बनते ही एसआईटी गठित कर सख़्त कार्रवाई की गई और सभी दोषियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान सरकार ने पहली बार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं आयोजित करवाईं।

सीएम ने आगे कहा कि शेखावाटी के लोग तीन दशक तक यमुना के पानी का इंतजार करते रहे। कांग्रेस ने वादे कर वोट लिए, लेकिन काम नहीं किया। वर्तमान सरकार ने यमुना जल को लेकर एमओयू साइन किया है और अब डीपीआर तैयार की जा रही है।

जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार पर सख्त शब्द “मगरमच्छ पकड़े हैं, और भी पकड़ेंगे- सीएम 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने जल जीवन मिशन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था। पाइपलाइन से लेकर टेंडर तक हर स्तर पर कमीशनखोरी होती थी, जिससे गरीबों को स्वच्छ पानी तक नहीं मिला। उन्होंने आगे कहा कि हमने कहा था कि मछलियां ही नहीं, बड़े मगरमच्छ भी पकड़े जाएंगे। आज वे पकड़े भी गए हैं, जेल भी गए हैं और आगे भी किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!