राजस्थान में दिल्ली मॉडल - मरीजों के ठहरने और फ्री भोजन केंद्रों के प्रस्ताव का CM भजनलाल शर्मा ने स्वागत किया

Edited By Raunak Pareek, Updated: 12 Dec, 2025 08:16 PM

cm bhajanlal sharma delhi patient care centers rajasthan

CM भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में दिल्ली की तर्ज पर मरीजों के लिए ठहरने, चिकित्सा सहायता और निःशुल्क भोजन केंद्र स्थापित करने के प्रस्ताव का स्वागत किया। दिल्ली चैप्टर प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर सम्मेलन में विस्तृत योजना प्रस्तुत की।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने  राजस्थान फाउंडेशन के दिल्ली चैप्टर के अध्यक्ष डॉ.राम अवतार  किला द्वारा जयपुर में राज्य के सबसे अस्पताल सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज और अन्य  प्रमुख हॉस्पिटल्स में दिल्ली के अस्पतालों की तर्ज पर राजस्थान एवं निकटवर्ती क्षेत्रों से आने वाले जरूरतमंद रोगियों के ठहरने, चिकित्सा सहायता सुलभ कराने और निःशुल्क भोजन आदि  व्यवस्थाओं को शुरू करने के प्रस्ताव का स्वागत किया है । साथ ही कहा है कि यह कार्य दिल्ली और जयपुर के निकटवर्ती स्थानों भरतपुर, अलवर, कोटपुतली, नीमराना और बहरोड़, अजमेर आदि स्थानों पर किया जा सकता है ।

जयपुर में प्रवासी राजस्थानी  दिवस सम्मेलन के बाद दिल्ली चैप्टर के प्रतिनिधियों से बातचीत में  मुख्यमंत्री शर्मा ने नई दिल्ली के एम्स ,सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया, लेडी हार्डिंग अस्पताल में अक्षय सेवा कार्यक्रम के माध्यम से अब तक करीब एक करोड़ लोगों  को निशुल्क भोजन तथा चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराने  के समाजसेवी कार्यों  के लिए पूरी टीम को बधाई दी ।

इस मौके पर डॉ किला ने  मुख्यमंत्री शर्मा को बताया कि हमने ऋषिकेश में भी भावराव  देवरस सेवा न्यास द्वारा पच्चास करोड़ रु की लागत से रोगी सेवा केन्द्र भवन का निर्माण कराया है । इसी तर्ज पर यदि राजस्थान सरकार द्वारा भी भूमि और सहायता उपलब्ध कराई जाए तो जयपुर सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों में रोगी सेवा केन्द्र  विकसित जाकर उनमे जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन, चिकित्सा सहायता और उनके अटेंडेंट  के ढहरने आदि के प्रबन्ध कराये जा सकते है।

इस अवसर पर बीकानेर वाला समूह के निदेशक नवरतन अग्रवाल ने मेडिकेशन और योगा के साथ  कौशल विकास के लिए अलग अलग स्थानों पर  सौ एकड़ के नए प्रकार के औद्योगिक पार्क विकसित करने में सहयोग मांगा । दिल्ली की प्रमुख समाज सेवी संस्था राजस्थान रत्नाकर और अन्य संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए जी एन भट्ट ने दिल्ली के राजनिवास के निकट स्थित उदयपुर हाउस में गुजरात सरकार के शाह ऑडिटोरियम एवं गेस्ट हाउस तथा प्रगति मैदान के भारतमंडपम की तर्ज पर राजस्थान मंडपम कन्वेन्शन सेंटर बनवाने का अनुरोध किया । साथ  ही मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान में पृथक एन आर आई विभाग की घोषणा के तहत  दिल्ली में  एक मिनी सचिवालय की स्थापना कराने और बीकानेर हाउस से रोडवेज की वॉल्वो बसे  फिर से चलाने  का आग्रह किया ।

डॉ किला ने बताया कि प्रवासी राजस्थानी दिवस  सम्मेलन  में  दिल्ली चैप्टर के सौजन्य से सबसे बड़े 313 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया । प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख लोगों में  दिल्ली चेप्टर के अध्यक्ष डॉ. रामअवतार किला, डॉ एस एन चांडक,नवरतन अग्रवाल बीकानेर वाला, सुशीला किला,रोहित भारद्वाज,राजेश सोनी, दीपक अग्रवाल,गोपेन्द्र नाथ भट्ट,वीडी पारीख,श्याम बागरी,विकास यादव,एल.पी. बोथरा,विनोद बापना,रमेश बिजारनिया,पवन कुमार यादव, पंकज केजरीवाल , कनिष्क यादव, जितेन्द्र सांखला आदि शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने  सम्मेलन के विभिन्न कार्यक्रमों में लोकसभाष्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय मन्त्रियों  गजेन्द्र सिंह शेखावत, भूपेन्द्र यादव, भागीरथ चौधरी आदि के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी,राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ प्रेम चंद बैरवा, उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राज्य  मन्त्री के के विश्नोई, ऊर्जा मन्त्री  गजेंद्र सिंह खीवसर आदि से मुलाकात की।

पन्द्रह मार्च को राजस्थान दिवस समारोह का आमंत्रण

डॉ किला ने मुख्यमंत्री शर्मा को इस वर्ष चैत्र प्रतिपदा पर दिल्ली में पन्द्रह मार्च को राजस्थान मित्र मंडल द्वारा आयोजित किए जा रहे राजस्थान दिवस के भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!