Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 15 Dec, 2025 03:51 PM

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को उनके जन्मदिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
जयपुर । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को उनके जन्मदिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
वासुदेव देवनानी ने मुख्यमंत्री के सुदीर्घ, स्वस्थ एवं यशस्वी जीवन और निरंतर प्रगति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उनके मार्गदर्शन में राज्य में सुशासन, जनकल्याण और आर्थिक प्रगति को नई दिशा मिली है।
उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानी दिवस जैसे सफल आयोजन ने प्रदेश के विकास की संभावनाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सशक्त रूप से प्रस्तुत किया है। इस आयोजन के माध्यम से प्रवासी भारतीयों एवं राजस्थान के मूल निवासियों का अपने राज्य और देश के प्रति भावनात्मक एवं आर्थिक जुड़ाव और अधिक सुदृढ़ हुआ है।