शहीद दिवस के अवसर पर देश के 40 से अधिक क्रांतिकारियों के परिजनों का जयपुर में होगा सम्मान

Edited By Ishika Jain, Updated: 22 Mar, 2025 09:51 AM

on the occasion of martyr s day the families of revolutionaries will be honored

भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की कुरबानी देने वाले असंख्य क्रांतिकारियों में से 40 से अधिक के परिजनों का शहीद दिवस के अवसर पर रविवार को यहां जयपुर में सम्मान किया जायेगा।

भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की कुरबानी देने वाले असंख्य क्रांतिकारियों में से 40 से अधिक के परिजनों का शहीद दिवस के अवसर पर रविवार को यहां जयपुर में सम्मान किया जायेगा। समारोह का आयोजन कर रही शहीद दिवस आयोजन समिति के संयोजक और राज्य के पूर्व महाधिवक्ता जी एस बापना ने बताया कि सम्मान समारोह सुबह 9.30 बजे नारायण सिंह सर्किल स्थित तोतूका भवन भट्टारक जी की नसियां पर शुरू होगा। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मार्गदर्शन में हो रहे इस समारोह में पूर्व सेबी अध्यक्ष डी आर मेहता, दैनिक नवज्योति के प्रधान सम्पादक दीनबंधु चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चन्द्र छाबड़ा, वॉटरमैन राजेन्द्र सिंह और इतिहासकार अशोक कुमार पांडेय विशिष्ट अतिथि होंगे। 

बापना ने बताया कि क्रांतिकारियों की स्मृति को चिर स्थाई बनाने विशेषकर उसे देश के युवाओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे इस समारोह में क्रांतिकारियों के परिजनों का आजादी का पहला युद्ध -1857, हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन रेवोल्यूशनरी, भगत भील आन्दोलन- 1913, गदर पार्टी, हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन रेवोल्यूशनरी - काकोरी एक्शन 1925, इण्डियन नेशनल आर्मी, युगान्तर अनुशीलन समिति और अगस्त 1942 की क्रान्ति के वर्गों में अभिनंदन किया जायेगा। बापना के अनुसार सम्मान समारोह में, बहादुर शाह जफर, रानी लक्ष्मी बाई, नाना साहब पेशवा, मंगल पाण्डेय, शहीद सआदत खान, नवाब अली बहादुर द्वितीय, राजा जयलाल सिंह, ठाकुर दुर्गा सिंह, चौधरी धुलके सिंह, ठाकुर कुशल सिंह, शहीद सुखदेव और राजगुरू (भगत सिंह  के परिजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की वज़ह से नहीं आ पा रहे), बटुकेश्वर दत्त, जयदेव कपूर, दुर्गा भाभी, महावीर सिंह, बैकुंठ शुक्ला, डा. गया प्रसाद, सुरेन्द्र पांडे, कमल नाथ तिवाड़ी, गुरू गोविन्द गिरी, शहीद उधम सिंह, करतार सिंह, शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाकुल्ला खान, राजेन्द्र लाहिड़ी, रामकृष्ण खत्री, राम नारायण आजाद, पण्डित नित्यानंद, सदाशिव रघुनाथ मलकापुरकर, जतिन दास, सचिंद्र नाथ बख्शी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, प्रफुल्ल चन्द्र चाकी, उल्लासकर दत्ता और जमुना प्रसाद त्रिपाठी के साथ राजस्थान से प्रताप सिंह बारेठ, विजय सिंह पथिक, राव गोपाल सिंह खारवा, अर्जुन लाल सेठी तथा राजू सिंह रावत के परिजन शामिल हो रहे हैं। बापना के अनुसार यह सब शनिवार की रात तक जयपुर पहुंच जायेंगे। आयोजन समिति की गुरुवार को यहां हुई बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई। 

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

157/6

20.0

Royal Challengers Bangalore

144/3

17.0

Royal Challengers Bengaluru need 14 runs to win from 3.0 overs

RR 7.85
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!