आईफा के दौरान 3 दिन जगमगा उठेगा जयपुर:पुलिस को स्टार्स का रूट प्लान और उनका ट्रेफिक प्लान बनाने के निर्देश दिए

Edited By Rahul yadav, Updated: 12 Feb, 2025 02:19 PM

jaipur will shine for 3 days during iifa

यहां जयपुर में अगले महीने इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) अवॉर्ड्स 2025 का भव्य आयोजन होने जा रहा है। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में 8 और 9 मार्च को होने वाले इस प्रतिष्ठित इवेंट की तैयारियां जोरों पर हैं। पर्यटन विभाग ने इस...

यहां जयपुर में अगले महीने इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) अवॉर्ड्स 2025 का भव्य आयोजन होने जा रहा है। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में 8 और 9 मार्च को होने वाले इस प्रतिष्ठित इवेंट की तैयारियां जोरों पर हैं। पर्यटन विभाग ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विशेष बैठक आयोजित की, जिसमें विभिन्न प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।

राजस्थान के लिए गर्व का मौका

पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव, रवि जैन ने कहा कि यह आयोजन राजस्थान के लिए गौरव का विषय है। इसमें देश-विदेश के प्रतिष्ठित फिल्मी सितारे शामिल होंगे। इस दौरान डिजिटल अवॉर्ड्स और मुख्य अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया जाएगा। जयपुरवासियों के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर होगा, जिससे शहर का पर्यटन और आर्थिक परिदृश्य और मजबूत होगा।

प्रशासनिक तैयारियां और व्यवस्थाएं

समारोह के दौरान शहर की स्वच्छता और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। पुलिस को सुरक्षा प्रबंधन, स्टार्स के रूट प्लान और ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शहर स्वच्छ और सुंदर बना रहे।

रवि जैन ने कहा कि जयपुर को इस तरह सजाया जाएगा कि हर मेहमान इस शहर से प्रेम करने लगे। पूरे शहर को 7 से 9 मार्च तक रोशनी से जगमग किया जाएगा। इस आयोजन के लिए सभी विभागों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है, जिससे व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।

पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा

यह भव्य आयोजन राजस्थान को विश्व पर्यटन मानचित्र पर और अधिक प्रमुखता प्रदान करेगा। इससे न केवल शहर की प्रतिष्ठा बढ़ेगी, बल्कि पर्यटन और व्यापार क्षेत्र को भी नई ऊंचाइयां मिलेंगी। होटल, कैटरिंग, ट्रांसपोर्ट, गाइड सेवाओं और लोकल मार्केट में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद है।

रवि जैन ने बताया कि आयोजन के दौरान राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को भी मंच मिलेगा। लोक कलाकारों, नृत्य और अन्य पारंपरिक कलाओं को प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाएगा।

सितारों से सजी शाम

IIFA 2025 के सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे मंच की रौनक बढ़ाएंगे। शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, करीना कपूर और नोरा फतेही जैसे कलाकार अपने शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का मन मोहेंगे। JECC में इवेंट की तैयारियां जोरों पर हैं, और इसके लिए हैदराबाद से विशेष डोम निर्माण सामग्री मंगवाई गई है।

IIFA 2025 की थीम: सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड

इस साल IIFA अवॉर्ड्स की थीम सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड रखी गई है, जो परंपरा, उपलब्धि और उत्कृष्टता का प्रतीक है।

  • 8 मार्च: IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स आयोजित होंगे, जहां ओटीटी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उत्कृष्ट योगदान देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। इसे अभिनेता अपारशक्ति खुराना होस्ट करेंगे।
  • 9 मार्च: ग्रैंड फिनाले में भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को प्रतिष्ठित IIFA अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जाएगा। इसे कार्तिक आर्यन और करण जौहर होस्ट करेंगे।

राजस्थान के शहरों में IIFA प्रमोशन

11 फरवरी से राजस्थान के विभिन्न संभागों में IIFA के प्रचार-प्रसार के लिए फिल्म सितारे, कंटेंट क्रिएटर्स और इंफ्लुएंसर्स प्रचार गतिविधियों में शामिल होंगे।

  • जैसलमेर: अभिनेत्री निम्रत कौर और इंफ्लुएंसर शूटिंग शुरू कर चुके हैं।
  • बीकानेर (12-13 फरवरी): अभिनेता अभिषेक बनर्जी और इंफ्लुएंसर बरखा सिंह
  • जोधपुर (15-16 फरवरी): अभिनेता विजय वर्मा और कंटेंट क्रिएटर नील सालेकर
  • उदयपुर: अभिनेता अली फजल और इंफ्लुएंसर रिबेल किड
  • भरतपुर (25-26 फरवरी): अभिनेता अपारशक्ति खुराना और पारुल गुलाटी
  • कोटा (2-3 मार्च): अभिनेता जयदीप अहलावत और आयशा अहमद
  • जयपुर (6-7 मार्च): विभिन्न फिल्मी सितारे।

IIFA अवॉर्ड्स के टिकट्स की भारी डिमांड

IIFA अवॉर्ड्स के लिए टिकट्स 2,000 से 1.5 लाख रुपये तक रखे गए हैं, जिसमें प्रीमियम बॉक्स भी शामिल हैं।

  • स्टेज डिजाइन के अनुसार टिकट की कीमत 2,000 से 17,500 रुपये तक रखी गई है।
  • कुछ सीटिंग अरेंजमेंट में दर्शकों के लिए स्टैंडिंग व्यवस्था भी होगी।
  • 1.5 लाख रुपये के टिकट में होटल द ललित, जयपुर में ब्रेकफास्ट भी शामिल होगा।
  • IIFA मर्चेंडाइज में टोट बैग और लान्यार्ड शामिल होंगे।
  • अब तक 70% से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं, और कुछ प्रीमियम बॉक्स पूरी तरह से सोल्ड आउट हो चुके हैं।

जयपुर को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय मंच

IIFA 2025 का आयोजन राजस्थान की संस्कृति, पर्यटन और व्यवसाय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान देगा।
रवि जैन ने कहा कि पहले भी राजस्थान ने G20, राइजिंग राजस्थान जैसे भव्य आयोजन किए हैं, और इस बार भी प्रशासन पूरी तरह तैयार है। इस प्रतिष्ठित इवेंट के माध्यम से राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर, कला और संस्कृति को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का यह सुनहरा अवसर है।

जयपुरवासियों के लिए यह आयोजन एक ऐतिहासिक पल होगा, जहां शहर रोशनी से जगमगाएगा, बॉलीवुड सितारों से गुलजार होगा, और पर्यटन एवं व्यापार को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!