राजस्थान के पुरालेख होंगे डिजिटल, बीकानेर में बनेगा 'डॉक्यूमेंट्स म्यूजियम'

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 27 May, 2025 07:18 PM

rajasthan s archives will be digital  documents museum  to be built in bikaner

राजस्थान सरकार ने राज्य की ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित रखने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। बीकानेर स्थित ऐतिहासिक पुरालेखों को अब डिजिटल फॉर्मेट में संरक्षित किया जाएगा।

जयपुर, 27 मई। राजस्थान सरकार ने राज्य की ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित रखने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। बीकानेर स्थित ऐतिहासिक पुरालेखों को अब डिजिटल फॉर्मेट में संरक्षित किया जाएगा। इसके साथ ही बीकानेर में 'डॉक्यूमेंट्स म्यूजियम' भी स्थापित किया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को सचिवालय में उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव रवि जैन, बीकानेर आर्काइव्स के निदेशक नितिन गोयल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

संरक्षण के साथ आमजन की पहुँच भी होगी आसान

बैठक में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बीकानेर में संरक्षित राज्य के समृद्ध ऐतिहासिक दस्तावेजों का डिजिटलीकरण शीघ्र शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि, "ये दस्तावेज न केवल ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि शोध और अध्ययन की दृष्टि से भी इनका विशेष महत्व है। डिजिटलीकरण से इनकी सुरक्षा तो सुनिश्चित होगी ही, साथ ही आमजन और शोधार्थियों के लिए इनकी पहुँच भी आसान होगी।"

डिजिटल आर्काइव्स और म्यूजियम निर्माण पर जोर

डॉक्यूमेंट्स म्यूजियम के निर्माण को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भवन निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाए ताकि राज्य की धरोहर को एक व्यवस्थित और आधुनिक मंच मिल सके। उन्होंने बजट, तकनीकी सहायता और समयसीमा पर स्पष्ट कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

बैठक में परियोजना से जुड़े तकनीकी पहलुओं, क्रियान्वयन रणनीति, बजटीय प्रावधानों और विभागीय समन्वय पर विस्तृत चर्चा की गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!