"खाटूश्यामजी दर्शन के सफर में दर्दनाक हादसा: कार-ट्रक की टक्कर में दो सगे भाई समेत 3 की मौत, घायलों की हालत गंभीर"

Edited By Shruti Jha, Updated: 27 May, 2025 07:28 PM

tragic accident during the journey to khatushyamji darshan

राजस्थान के जयपुर जिले में मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो सगे भाई शामिल थे। ये सभी उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसा दोपहर करीब 2:45 बजे मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे...

राजस्थान के जयपुर जिले में मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो सगे भाई शामिल थे। ये सभी उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए जा रहे थे।

हादसा दोपहर करीब 2:45 बजे मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे 148 पर रतनपुरा गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सवार अंदर बुरी तरह फंस गए।

मृतकों की पहचान अजय यादव, उनके भाई अभय यादव और आकाश यादव के रूप में हुई है। वहीं शिवम मौर्य और शुभम शर्मा गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका इलाज निम्स अस्पताल में चल रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के बाद राहत कार्य में काफी समय लग गया क्योंकि कार में सवार लोग पूरी तरह फंसे हुए थे। कड़ी मशक्कत के बाद शवों और घायलों को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस की देरी से पहुंच पर भड़के लोग
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम के देर से पहुंचने पर नाराजगी जताई और हंगामा भी किया। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया है और फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी
है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!