अयोध्या में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, सीएम योगी बने मुख्य यजमान, ‘अवध में आज दिवाली है’ भजन फिर वायरल

Edited By Chandra Prakash, Updated: 06 Jun, 2025 10:37 AM

pran pratishtha of ram darbar in ayodhya cm yogi became the chief host

श्रीराम मंदिर में आज एक ऐतिहासिक क्षण जुड़ गया। रामलला अब अपने परिवार — माता सीता, भाई लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और भक्त हनुमान जी के साथ राम दरबार के रूप में विधिवत विराजमान हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भव्य अनुष्ठान में...

जयपुर/अयोध्या, 6 जून 2025 । श्रीराम मंदिर में आज एक ऐतिहासिक क्षण जुड़ गया। रामलला अब अपने परिवार — माता सीता, भाई लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और भक्त हनुमान जी के साथ राम दरबार के रूप में विधिवत विराजमान हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भव्य अनुष्ठान में मुख्य यजमान की भूमिका निभाई। इस अवसर पर सीएम योगी का 53वां जन्मदिन भी था, जो रामभक्ति और परंपरा के रंग में पूरी तरह रंगा रहा।

प्राण प्रतिष्ठा हुआ अभिजीत मुहूर्त में
श्रीराम मंदिर परिसर में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त में सम्पन्न हुई। मंत्रोच्चारण, वैदिक विधियों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति में यह आयोजन दिव्यता और आस्था का प्रतीक बन गया। मंदिर प्रांगण में हज़ारों श्रद्धालु जुटे, दीपों की श्रृंखला और भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय रहा।

फिर गूंजा –'अवध में आज दिवाली है'
इस पावन अवसर पर एक बार फिर प्रसिद्ध भजन गायक सोमेश्वर महादेवन का भजन ‘अवध में आज दिवाली है’ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह वही भजन है, जो 22 जनवरी 2024 को श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी अयोध्या की हवा में गूंजा था। श्रद्धालु राम दरबार की स्थापना के साथ इस भजन पर झूमते दिखे। इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इस भजन को एक बार फिर लाखों लोग सुन और शेयर कर रहे हैं।

रामलला से राम दरबार तक —श्रद्धा की पूर्णता
22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद, आज का दिन राम दरबार की पूर्णता के रूप में देखा जा रहा है। अब श्रीराम अपने पूरे परिवार सहित विराजमान हैं, जिससे भक्तों की भावनात्मक जुड़ाव और गहरा हो गया है।

सीएम योगी का जन्मदिन रामभक्ति में समर्पित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आयोजन में मुख्य यजमान की भूमिका निभाते हुए अपने जन्मदिवस को रामभक्ति और राष्ट्रधर्म को समर्पित कर दिया। उन्होंने आयोजन के दौरान कहा कि, “यह सिर्फ एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक आत्मा का उत्सव है।”

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!